NAM vs KAR: नामीबिया दौरे पर गई कर्नाटक क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए सीरीज के चौथे मैच में कर्नाटक ने एक बार फिर से नामीबिया को रौंद दिया है. इस जीत के साथ ही कर्नाटक ने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है. आईये देखते हैं दोनों टीमों के बीच चौथा मैच कैसा रहा और कैसे नामीबिया पर एक बार फिर कर्नाटक ने अपनी जीत की लय बरकरार रखी.
नामीबिया के कप्तान का शतक
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/NAM-vs-KARN-Jan-Frylinck.jpg)
नामीबिया और कर्नाटक (NAM vs KAR) के बीच खेले गए चौथे वनडे मैच में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर मेजबान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. नामीबिया ने अपने कप्तान जॉन फ्रिलिंक के शानदार शतक की बदौलत 50 ओवर में 7 विकेट पर 253 रन बनाए. जेन फ्रिलिंक (Jan Frylinck) ने 124 गेंदों पर 3 छ्क्कों और 8 चौकों की मदद से 109 रन की पारी खेली. कप्तान के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं टीक सका. कर्नाटक की तरफ से निकिन जोस 2 विकेट लेकर सबसे ज्यादा सफल गेंदबाज रहे.
5 विकेट से हारी नामीबिया
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/NAM-vs-KARN.jpg)
254 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक ने निकिन जोस के 56, कप्तान रविकुमार समर्थ के नाबाद 56 और एल आर चेतन के 47, क्रुथीक कृष्णा के 32 और शुभांग हेगड़े के नाबाद 30 रन की बदौलत 47.1 ओवर में 256 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया. कप्तान समर्थ और शुभांग हेगड़े के बीच छठे विकेट के लिए नाबाद 60 रन की साझेदारी महत्वपूर्ण रही. कर्नाटक के लिए निकिन जोस ने शानदार ऑलराउंड मैच विजयी प्रदर्शन किया.
कर्नाटक ने दिखाया रास्ता
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/NAM-vs-KARN-1.jpg)
नामीबिया और कर्नाटक (NAM vs KAR) के बीच हुए इस रोमांचक मैच के बाद मेहमान टीम 5 मैचों की वनडे सीरीज में 3-1 से आगे चल रही है. भारत में तामिलनाडु, मुंबई जैसी अन्य टीमें भी हैं जो काफी मजबूत हैं. भविष्य में बीसीसीआई अगर चाहे तो इन्हें यूरोपिय देशों में भेज कर अपनी ताकत आजमा सकती है. इससे राज्यों के लिए युवा क्रिकेटरों को अंतराष्ट्रीय अनुभव मिलेगा साथ ही बीसीसीआई इन छोटे देशों के दौरों पर बड़े क्रिकेटरों को आराम दे सकेगी.
ये भी पढ़ें: VIDEO: ऑस्ट्रेलिया में हुआ ऐसा मैच, जिसने दुनियाभर के खिलाड़ियों के उड़ा दिए होश, 1 गेंद पर बना दिए 286 रन