RCB ने बेंच पर बिठा रखा है जसप्रीत बुमराह की टक्कर का खिलाड़ी, चुटकी में मैच जिताने का रखता है दम
RCB ने बेंच पर बिठा रखा है जसप्रीत बुमराह की टक्कर का खिलाड़ी, चुटकी में मैच जिताने का रखता है दम

RCB: आरसीबी हर आईपीएल सीजन की शुरुआत बड़े बड़े वादों और दावों के साथ करती है. लेकिन जैसे जैसे सीजन गुजरता जाता है टीम की प्रदर्शन में गिरावट आती जाती है और अंतत टीम या तो प्लेऑफ के पहले ही बाहर हो जाती है या प्लेऑफ में जाने के बाद बाहर होती है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भी आरसीबी की शुरुआत कुछ ऐसी ही रही है.

पहला मैच सीएसके के हारने के बाद दूसरे मैच में अपने होम ग्राउंड में बैंगलुरु ने पंजाब किंग्स हराया था. उनका तीसरा मुकाबला होम ग्राउंड में ही 29 मार्च को  केकेआर के साथ था. फैंस को उम्मीद थी कि अपने होम ग्राउंड में आरसीबी (RCB) केकेआर को चारो खाने चित्त कर देगी लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा. केकेआर आरसीबी पर भारी पड़ गई और  विकेट से मैच को अपने नाम किया. 3 मैचों में दूसरी हार के बाद टीम के प्लेइंग XI पर सवाल उठने लगे हैं.

RCB: गेंदबाजों ने कटाई नाक

  • केकेआर के खिलाफ आरसीबी ने 182 रन बनाए थे. ये स्कोर पर्याप्त नहीं था लेकिन ऐसा भी नहीं था कि लड़ाई ही न हो सके.
  • लेकिन लड़ाई गेंदबाजों के भरोसे होने थी जो पहले ओवर से ही जमकर रन लुटाते रहे और 19 गेंद पर पहले ही केकेआर को मैच जीता दिया.
  • टीम के तीन प्रमुख तेज गेंदबाजों को जमकर धुलाई हुई. मोहम्मद सिराज ने 3 ओवर में 46, यश दयाल ने 4 ओवर में 46 और 11.5 करोड़ वाले अल्जारी जोसेफ ने 2 ओवर में 34 रन लुटाए.
  • तीनों में सिर्फ यश को ही 1 विकेट मिला. अब जब टीम के अहम गेंदबाजों की ऐसी धुलाई होगी तो टीम क्या ही जीतेगी.
  • इन गेंदबाजों ने पिछले 2 मैचों में भी जमकर रन लुटाए. समझ से परे हैं कि खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम जहां इन्हें लगातार मौके दे रही है वहीं एक स्टार गेंदबाज को कुर्सी पर बिठाए है.

ये भी पढ़ें- शिवम दुबे-रिंकू सिंह समेत इन 15 खिलाड़ियों के चयन पर मुहर लगाने को तैयार हुए अगरकर, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

इस गेंदबाज को मौका क्यों नहीं ?

  • आरसीबी के लिए सिराज, जोसेफ और दयाल महंगे साबित हुए हैं. इसके बावजूद प्लेइंग XI में बने हुए हैं.
  • आखिर टीम इन में से किसी एक को ड्रॉप कर आकाश दीप (Akash Deep) को मौका क्यों नहीं देती.
  • आकाश का पिछले एक साल में घरेलू क्रिकेट के साथ साथ अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन रहा है.
  • बता दें कि घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन की वजह से ही आकाश दीप इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया था.
  • रांची टेस्ट में उन्होंने डेब्यू किया था और लंच के पहले ही इंग्लैंड के तीन टॉप के बल्लेबाजों को पेवेलियन भेजकर तहलका मचा दिया था.
  • अंतराष्ट्रीय पदार्पण के बाद इस खिलाड़ी का आत्मविश्वास बढ़ा है और वो अच्छा प्रदर्शन कर सकता है लेकिन प्रदर्शन तो तब दिखेगा जब टीम मौका देगी.

IPL करियर पर एक नजर

  • 28 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पिछले 2 साल में आरसीबी के लिए मात्र 7 मैच खेले हैं.
  • इन मैचों में उन्होंने 23. 5 ओवर की गेंदबाजी में 6 विकेट लिए हैं.
  • इस साल उनका प्रदर्शन और निखर सकता है लेकिन इसके लिए उन्हें मौका देने और भरोसा करने की जरुरत है.

ये भी पढ़ें- इन 3 बड़े कारण जिसकी वजह से हार्दिक पांड्या को नहीं, बल्कि शिवम दुबे को मिलेगी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह!