इस भारतीय गेंदबाज को लेने के लिए RCB ने चढ़ाई थी मोहम्मद सिराज की बलि, फ्रेंचाइजी का बयान सुन 'मियां मैजिक' को होगी नफरत
Published - 24 Aug 2025, 02:24 PM

Table of Contents
RCB : आईपीएल 2025 का ख़िताब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपने नाम किया। अहमदाबाद में खेले गए फाइनल में RCB ने पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल इतिहास में पहली बार ख़िताब अपने नाम किया। लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले बेंगलुरू टीम मैनेजमेंट के एक फैसले पर कई सवाल खड़े किए जा रहे थे।
फ्रेंचाईजी ने पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में अपने स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज को खरीदने में कोई रुचि नहीं दिखाई थी, जिसकी वजह से उन्हें आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स का हाथ थामना पड़ा। वहीं, अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के निदेशक मो बोबट ने इसको लेकर बड़ा खुलासा किया है।
मोहम्मद सिराज को लेकर बड़ा खुलासा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले कई सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर करके एक हैरान करने वाला फैसला लिया। आईपीएल ऑक्शन में उनके पास तीन राइट टू मैच कार्ड थे, लेकिन उन्होंने केवल एक का ही इस्तेमाल किया। टीम ने स्वप्निल सिंह को वापस तो लिया, लेकिन मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को दोबारा टीम में शामिल न करने का फैसला किया।
सिराज सात सीज़न तक इस फ्रैंचाइज़ी के लिए खेले। 87 मैचों में 83 विकेट लेकर वह टीम के तीसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। आरसीबी ने मेगा नीलामी के दौरान उनके लिए एक भी बोली नहीं लगाई और न ही उन्होंने राइट टू मैच विकल्प का इस्तेमाल किया। गुजरात टाइटन्स ने सिराज को ₹12.50 करोड़ की भारी-भरकम कीमत पर हासिल किया।
हम भुवनेश्वर कुमार को साइन करने के लिए उत्सुक थे - मो बोबट
वहीं, अब चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के निदेशक मो बोबट ने मोहम्मद सिराज को नजरअंदाज करने के पीछे की वजह का खुलासा किया है। क्रिकबज से बातचीत करते हुए उन्होंने ने कहा कि "मोहम्मद सिराज को रिलीज़ करना भुवनेश्वर कुमार को साइन करने का एक रणनीतिक कदम था।" उन्होंने आगे कहा कि "हम भुवी को लेने के लिए उत्सुक थे और हमें लगा कि सिराज को टीम में बनाए रखने से भुवी को लेना मुश्किल हो जाएगा।"
भुवनेश्वर कुमार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के चौथे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। उन्होंने 87 मैचों में 23.10 की औसत और 6.96 के स्ट्राइक रेट से 90 विकेट लिए हैं, जिसमें दो बार पाँच विकेट और तीन बार चार विकेट शामिल हैं। हालाँकि, उन्होंने नवंबर 2022 के बाद से भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं।
ये भी पढ़े : श्रेयस अय्यर नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को वनडे कप्तान बनाने पर तुले हैं अगरकर-गंभीर, दोनों का है फेवरेट खिलाड़ी
भुवनेश्वर कुमार ने RCB के आईपीएल 2025 अभियान में अहम भूमिका निभाई
भुवनेश्वर कुमार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के आईपीएल 2025 अभियान में अहम भूमिका निभाई। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 14 मैचों में 17 विकेट लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/33 रहा। पंजाब किंग्स के खिलाफ फाइनल में कुमार ने नेहाल वढेरा और मार्कस स्टोइनिस को आउट करके अहम भूमिका निभाई। फाइनल में भुवि ने 38 रन देकर दो विकेट झटके।
भुवनेश्वर ने अपने आईपीएल करियर में अपनी निरंतरता और लंबे समय तक खेलने की क्षमता का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 190 मैचों में 27.33 की औसत और 7.69 की इकॉनमी रेट से 198 विकेट लिए हैं। इस तेज गेंदबाज ने दो बार पांच विकेट और दो बार चार विकेट लिए हैं। 2016 और 2017 में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए पर्पल कैप अपने नाम की।
भुवनेश्वर कुमार आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। उनसे आगे सिर्फ़ युज़वेंद्र चहल हैं, जिनके नाम 221 विकेट हैं। गौरतलब है कि चहल पहले बेंगलुरु फ़्रैंचाइज़ी के लिए भी खेल चुके हैं।
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स के लिए मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन
मोहम्मद सिराज आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स के लिए खेले। गुजरात टाइटन्स ने सिराज को ₹12.50 करोड़ की भारी-भरकम कीमत पर हासिल किया। उन्होंने आईपीएल 2025 के 15 मैचों में 32.93 की औसत और 9.24 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट लिए।
वही उनके ओवरऑल आईपीएल करियर की बात की जाये तो उन्होंने 108 मैचों में 30.73 की औसत और 8.74 की इकॉनमी रेट से 109 विकेट लिए। वही उनके टी 20 इंटरनेशनल की बात की जाये तो तो उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मुक़ाबला जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था , जिसमे उन्होंने तीन मैचों में नौ ओवर फेंके थे, लेकिन केवल एक विकेट हासिल किया था।
सिराज पिछले साल अमेरिका और वेस्ट इंडीज में खेले गए टी 20 विश्वकप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे , जहां उन्होंने केवल तीन मैच खेले और एक विकेट हासिल किया। एशिया कप 2025 में सिराज टीम का हिस्सा नहीं हैं।