19 दिसंबर को दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाना है। इस नीलामी से पहले फ्रेंचाइजियां अपने खिलाड़ियों में फेर-बदेल करते हुए नजर आ रही है। 26 नवंबर को सभी टीमों ने अपने रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने भी अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं कि आरसीबी ने किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है और किन को रिलीज किया…..
IPL 2024 से पहले RCB ने किया इन खिलाड़ियों को रिलीज
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले टीम के 12 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। इस लिस्ट में कई धाकड़ खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। लेकिन जिन नामों को सुनकर हर कोई हैरान रह गया वो हैं वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल और जोस हेजलवुड के नाम। इन तीनों खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर आरसीबी ने चौंका दिया है। इनके अलावा फिल एलेन, मिचेल ब्रेसवेल, डेविड विली और वेल पर्नेल भी आईपीएल 2024 में बैंगलोर का हिस्सा नहीं होंगे। आरसीबी ने जोस हेजलवुड समेत छह विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज किया है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
ये खिलाड़ी होंगे IPL 2024 का हिस्सा
गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद के साथ ट्रेड भी किया है। उसने शाहबाज अहमद की जगह मयंक डागर को अपने खेमे में जोड़ा। इसके अलावा आईपीएल 2024 में भी टीम की कमान फ़ाफ डु प्लेसिस को सौंपी गई है। विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, रजत पाटीदार अगल संस्करण भी बोल्ड आर्मी की जर्सी में दिखाई देंगे। इसी के साथ बता दें कि 19 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन में अब बैंगलोर चार विदेशी खिलाड़ी खरीद सकती है।
रिटेन खिलाड़ी: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, मयंक डागर, मनोज भंडागे, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, रीस टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार।
रिलीज खिलाड़ी: वानिंदु हसरंगा (10 करोड़), हर्षल पटेल (10.75 करोड़), जोश हेजलवुड, फिन एलेन (80 लाख), माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, वेन पार्नेल, सोनू यादव (20 लाख), अविनाश सिंह (60 लाख), सिद्धार्थ कौल (75 लाख), केदार जाधव।
विदेशी खिलाड़ियों के लिए स्लॉट: 4
पर्स वैल्यू: 40.75 करोड़
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा