आरसीबी से रिलीज हुए इस खिलाड़ी का विजय हजारे में गरजा बल्ला, 121 गेंदों पर बना डाले 139 रन

author-image
Sonam Gupta
New Update
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

आईपीएल 2021 के ऑक्शन से पहले विराट कोहली की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम के 10 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया। इनमें से एक गुरकीरत मान का नाम भी शामिल था। लेकिन अब आरसीबी से रिलीज होने के बाद ये खिलाड़ी शानदार फॉर्म में आ गया है। विजय हजारे ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में पंजाब के खिलाड़ी ने 139 रनों की आतिशी पारी खेली है।

गुरकीरत मान ने खेली तूफानी पारी

गुरकीरत मान

विजय हजारे टूर्नामेंट का आगाज हो चुका है। पहले दिन पंजाब क्रिकेट टीम और तमिलनाडु के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, परिणामस्वरूप पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी।

जहां, 121 गेंदों का सामना करते हुए मध्य क्रम बल्लेबाज गुरकीरत मान ने 139 रनों की कमाल की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 14 चौके व 7 छक्के भी लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 114.88 का रहा। गुरकीरत 139 व सिमरन सिंह की 71 रनों की पारी की मदद से पंजाब की टीम ने बोर्ड पर चार विकेट के नुकसान के साथ 288 रन लगा दिए हैं।

आरसीबी ने किया था रिलीज

आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले आरसीबी ने टीम के 10 खिलाड़ियों को रिलीज किया था, जिसमें गुरकीरत मान का नाम भी शामिल था। यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 में गुरकीरत को 8 मैचों की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था।

उन्होंने 71 रन बनाए थे। इसके बाद ही फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए खिलाड़ी को रिलीज कर नीलामी में पहुंचाया। जहां, गुरकीरत ने 50 लाख की बेस प्राइज के साथ अपना नाम ड्राफ्ट किया था, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह अनसोल्ड रह गए। बताते चलें, गुरकीरत ने आईपीएल में अब तक कुल 41 मैच खेले हैं, जिसमें 21.29 के औसत से 511 रन बनाए हैं।

गुरकीरत मान के आंकड़े

गुरकीरत मान

पंजाब के मध्य क्रम बल्लेबाज गुरकीरत मान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 56 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 43.01 के औसत से 3355 रन बनाए हैं। 85 लिस्ट ए मैचों में 45.95 के औसत से 2895 रन बनाए और शॉर्टेस्ट फॉर्मेट यानि T20s के 113 मैचों में 24.38 के औसत से 1829 रन बनाए। इसके अलावा गुरकीरत भारत के लिए 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैच भी खेल चुके हैं, लेकिन वहां वह सिर्फ 13 रन बनाने में कामयाब हुए थे, जिसके चलते उन्हें ड्रॉप कर दिया गया और अब तक वह टीम में वापसी नहीं कर सके हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2021