जिस खिलाड़ी को आरसीबी ने 20 लाख में खरीदा उसी ने मचाया धमाल, 61 गेंद पर ठोक दिए 102 रन

author-image
Shilpi Sharma
New Update
आरसीबी-आईपीएल

विजय हजारे ट्रॉफी 2021 की शुरूआत के साथ ही नीलामी में आरसीबी समेत कई टीम का हिस्सा बने खिलाड़ियों का बल्ला जमकर गूंज रहा है. इन दिनों आईपीएल 2021 में विराट कोहली की टीम में शामिल हुए रजत पाटीदार का भी बल्ला जमकर रन उगल रहा है. इसका अंदाजा हाल ही में खेली गई उनकी शतकीय पारी से लगा सकते हैं.

विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में गूंजा आरसीबी खिलाड़ी का बल्ला

आरसीबी

दरअसल डोमेस्टिक टूर्नामेंट में रजत मध्य प्रदेश की टीम की ओर से खेलते हैं, इसके साथ ही इस साल वो आईपीएल के 14वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे. पहली बार ऑक्शन में रजत को विराट की फ्रेंचाइजी ने खरीदकर अपनी टीम से जोड़ा है.

हालांकि आईपीएल 2021 का 14वां सीजन शुरू होने वाला है, लेकिन उससे पहले ही रजत पाटीदार का बल्ला जमकर आतंक मचा रहा है. हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में उनके बल्ले से निकला शतक अब सोशल मीडिया पर आरसीबी समेत फैंस के लिए भी चर्चा का विषय बन गया है.

61 गेंद पर आरसीबी खिलाड़ी रजत पाटीदार ने जड़ा शतक

आरसीबी-रजत पाटीदार

दिलचस्प बात तो यह है कि, रजत की इस पारी के आंकडे को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खुद अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से साझा किया है. साथ ही खुशी भी जताई है. दरअसल आज मध्य प्रदेश की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रजत ने आंध्र प्रदेश की टीम के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका.

दरअसल 26 फरवरी को विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में मध्य प्रदेश की तरफ से खेलते हुए आंध्र प्रदेश की टीम के खिलाफ खेलते हुए महज 61 गेंद में धुआंधार 102 रन जड़ दिए. उन्होंने इस पारी में जमकर चौकों छक्कों की बरसात की. ऐसे में जाहिर सी बात है कि, आरसीबी उनकी इस बेहतरीन पारी से खुश होगी ही.

रजत पाटीदार की 102 रन की पारी देख खुश हुई आरसीबी

आरसीबी PC:BCCI

रजत पाटीदार की इस धुंधाधार पारी की जानकारी देते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रजत पाटीदार की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि, हमारी टीम के नए खिलाड़ी रजत ने विजय हजारे ट्रॉफी में नंबर 3 पर आकर शानदार बल्लेबाजी के साथ जलवा बिखेरा है.

इससे पहले 22 फरवरी को विदर्भ टीम के खिलाड़ी धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के खिलाड़ी रजत ने 48 गेंद में 38 रन जड़े थे. हालांकि हाल ही में खेली गई उनकी 102 रन की पारी में उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के जड़े हैं. उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 167.21 का रहा था. इस मैच में रजत की टीम ने आंध्र पद्रेश को 50 ओवर में 316 रन का लक्ष्य दिया है.

आरसीबी आईपीएल 2021 ऑक्शन 2021 विजय हजारे ट्रॉफी 2021 रजत पाटीदार