WPL 2024 फाइनल जीतने के लिए स्मृति मंधाना खेलेगी दांव, इस खिलाड़ी की अचानक होगी एंट्री? ऐसी हो सकती है RCB की प्लेइंग-XI

author-image
Pankaj Kumar
New Update
WPL 2024 फाइनल जीतने के लिए स्मृति मंधाना खेलेगी दांव, इस खिलाड़ी की अचानक होगी एंट्री? ऐसी हो सकती है RCB की प्लेइंग-XI

RCB: विमेंस प्रीमियर लीग 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुँच चुकी है. 15 मार्च को खेले गए रोमांचक मुकाबले में स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी (RCB) ने पहले सीजन की विजेता हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को 5 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई. फाइनल में आरसीबी का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा जिसने लीग स्टेज शानदार प्रदर्शन किया है और अंक तालिका में टॉप पर रहते हुए सीधे फाइनल में एंट्री ली है.

फाइनल मैच 17 मार्च को दिल्ली के ही अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली की टीम मजबूत है, वो पिछली बार भी फाइनल खेली थी. इसलिए इस टीम के खिलाफ आरसीबी मजबूत प्लेइंग XI के साथ उतरना चाहेगी. आईए देखते हैं विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में आरसीबी (RCB) की संभावित प्लेइंग XI क्या हो सकती है.

RCB: कप्तान मंधाना इन बल्लेबाजों को दे सकती हैं जगह

Smriti Mandhana Smriti Mandhana

विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals Women) के खिलाफ आरसीबी (RCB) की कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) बल्लेबाजों में बहुत ज्यादा बदलाव करने से बच सकती हैं और उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दे सकती हैं जिन्होंने लगातार 2 मैचों में मुंबई इंडियंस को धूल चटाई है. मंधाना और सोफी डिवाइन पारी की शुरुआत कर सकती हैं. मंधाना ने 9 मैचों में 269 रन बनाए हैं जबकि सोफी डिवाइन ने 9 मैचों में 104 रन बनाए हैं.

तीसरे नंबर पर एलिस पेरी आएंगी जिनके पास अभी पर्पल कैप है. पेरी ने 8 मैचों में 312 रन बनाए हैं. दिशा कासट पिछले मैच में फ्लॉप रही थी. उनकी जगह अगर एस मेधना फिट रहीं तो उन्हें मौका दिया जा सकता है. मेघना ने 6 मैचों में 168 रन बनाए हैं. 5 वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष आ सकती हैं. घोष के लिए ये सीजन अच्छा गया है और वो 9 मैचों में 240 रन बना चुकी हैं. छठे नंबर पर सोफी मोलेनिक्स को भेजा जा सकता है.

RCB: इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

Shreyanka Patil Shreyanka Patil

आरसीबी (RCB) की गेंदबाजी वैसे तो रेणुका सिंह और श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) के इर्द गिर्द घूमती है. इन दोनों को फाइनल की प्लेइंग XI में जगह मिलनी तय है. इनके साथ शोभना आशा, जॉर्जिया वॉरहेम और श्रद्धा भाऊ पोखारकर को जगह दी जा सकती है. एलिस पेरी और सोफी मोलिनेक्स टीम की गेंदबाजी को मजबूत किया है.

रेणुका ने 9 मैचों में 2 विकेट जरुर लिए हैं लेकिन वे किफायती रही हैं. वहीं श्रेयांका पाटिल ने 7 मैचों में 9, शोभना आशा ने 9 मैचों में 10, जॉर्जिया ने 9 मैचों में 7 विकेट लिए हैं. एलिस पेरी भी 8 मैचों में 7 तो सोफी मोलेनिक्स 9 मैचों में 9 विकेट ले चुकी हैं. सोफी डिवाइन के नाम भी 6 विकेट हैं.

RCB: ये खिलाड़ी होंगे अहम

Ellyse Perry Ellyse Perry

WPL 2024 के फाइनल में आरसीबी (RCB) के लिए कप्तान स्मृति मंधाना, एलिस पेरी, ऋचा घोष, सोफी मोलिनेक्स, सोफी डिवाइन और श्रेयांका पाटिल काफी अहम होंगे. मंधाना अच्छी शुरुआत से जहां टीम के मजबूत स्कोर नींव रख सकती हैं वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए तगड़ी शुरुआत दे सकती हैं. वहीं पेरी, डिवाइन और मोलेनिक्स अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से दिल्ली का दम निकाल सकती हैं.

बैंगलोर ऐसे ही प्रदर्शन की उनसे उम्मीद भी करेगी. इनके साथ बैंगलोर के लिए ऋचा घोष और श्रेयांका पाटिल का प्रदर्शन भी अहम होगा. ऋचा ने मध्यक्रम में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से टीम को मजबूत किया है वहीं श्रेयांका ने अपनी स्पिन से कमाल किया है. एलिमिनेट में मुंबई के खिलाफ उनका स्पेल अहम रहा था. पाटिल ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए थे. इसमें सलामी बल्लेबाज हिली मैथ्यूज और कप्तान हरमनप्रीत कौर का विकेट था जो काफी अहम था.

RCB vs DC: हेड टू हेड

RCBW vs DCW RCBW vs DCW

विमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी (RCB) के बीच अब तक 4 मैच खेले गए हैं. इन मैचों में दिल्ली कैपिटल्स का पलड़ा भारी रहा है. दिल्ली ने सभी 4 मैचों में बैंगलोर को शिकस्त दी है. इस तरह फाइनल मैच बैंगलोर के लिए मनोवैज्ञानिक तौर पर भी आसानी नहीं होगा जबकि दिल्ली का पुराने रिकॉर्ड देखते हुए आत्मविश्वास काफी उंचा रहेगा. बैंगलोर के पास फाइनल में न सिर्फ अपने रिकॉर्ड को सुधारने का मौका है बल्कि   सीजन की टॉप टीम को हराकर चैंपियन बनने का भी सुनहरा मौका है.

WPL 2024: फाइनल के लिए RCB की संभावित प्लेइंग XI

स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, सबीनेनी मेघना, ऋचा घोष, सोफी मोलेनिक्स, जॉर्जिया वॉरहेम, श्रेयांका पाटिल, शोभना आशा, श्रद्धा, भाउ पोखारकर, रेणुका सिंह

ये भी पढ़ें- मुंबई-चेन्नई से नहीं बल्कि इस टीम से है RCB को सबसे बड़ा खतरा, 16 साल से नहीं मिट पाया है कलंक

ये भी पढ़ें- दाम में कम, प्रदर्शन में दम, इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को लेकर फ्रेंचाइजियों ने किया फायदे का सौदा, ऑक्शन में तोड़ सकते हैं सारे रिकॉर्ड

Ellyse Perry smriti mandhana RCB Royal Challengers Bangalore Women WPL 2024 Delhi Capitals Women