IPL 2024 से पहले RCB पर टूटा दुखों का पहाड़, पहले हुआ बैन, अब पूरी लीग से किया गया बाहर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Tom Curran is out of BBL due to injury before IPL 2024

आईपीएल 2024 (IPL 2024)का आगाज़ मार्च के आखिरी सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद हैं. आगामी सीज़न के लिए सभी 10 टीमों ने 19 दिसंबर को हुए मिनी ऑक्शन में रकम खर्च कर कुछ नए खिलाड़ियों को फ्रेंचाइंजी का हिस्सा बनाया.  वहीं आरसीबी ने भी इस बार मिनी ऑक्शन में जमकर खरीदारी की और अपनी टीम में कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को एंट्री दी है, लेकिन सीज़न शुरू होने से पहले आरसीबी को बड़ा झटका लगा है. टीम का एक स्टार गेंदबाज़ बैन हो जाने के बाद अब पूरी लीग से बाहर हो गया है.

IPL 2024 से पहले आरसीबी की बढ़ी टेंशन

IPL 2024 से पहले RCB इन 3 खिलाड़ियों को करेगी रिलीज, विराट कोहली का जिगरी दोस्त लिस्ट में शामिल

दरअसल आरसीबी ने इस बार इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ टॉम करण (Tom Curran)को अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. वे इन दिनों बिग बैश में सिडनी सिक्सर्स की टीम से हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि बिग बैश में वे अंपायर से खराब व्यवहार की वजह से 4 मैच के लिए बैन हो गए थे. बाद में उन्होंने 4 मैच का बैन झेलने के बाद खेलना शुरू किया. शनिवार को खले गए मुकाबले में करण चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि वे जल्द ही फिट हो जाएंगे, लेकिन ऐसा न हो सका. वे अब पूरे बीबीएल सीज़न से बाहर हो गए हैं.

कैसा रहा है बिग बैश में प्रदर्शन?

Tom Curran

आईपीएल 2024 से पहले आरसीबी का 1.5 करोड़ में हिस्सा बने टॉम करण ने अब तक बिग बैश लीग में औसतन प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक खेले गए 4 मैच में केवल 4 विकेट ही अपने नाम किया है, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होबार्ट हेरिकेंस के खिलाफ आया, जब उन्होंने 19 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किया. हालांकि अभी आईपीएल में लगभग 3 महीने का समय बचा है. अगर वे पूरी तरीके से फिट नहीं हो पाते हैं तो आरसीबी की मुसिबतों में इज़ाफा होगा.

अब तक ऐसा रहा है करियर

Tom Curran

टॉम करण ने इंग्लैंड के लिए अब तक 2 टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किया है. वहीं 28 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 34 विकेट चटकाए हैं. वहीं 30 टी-20 मैच खेलते हुए करण ने 29 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है. इंग्लैंड के लिए उन्होंने आखिरी मैच साल 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था.

यह भी पढ़ें: “श्रेयस के बाद अब किसे इम्प्रेस कर रही हो”, धनश्री ने बोल्ड तस्वीर से लगाई इंटरनेट पर आग, तो फैंस ने अय्यर के नाम से कर दिया ट्रोल

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या ही होंगे कप्तान, सिर्फ बतौर ओपनर बल्लेबाज खेलेंगे रोहित शर्मा

RCB Tom Curran IPL 2024 BBL 2024