IPL 2024 से पहले फॉर्म में लौटा RCB का मैच विनर खिलाड़ी, इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा तूफ़ानी अर्धशतक, बैंगलोर का चैंपियन बनना हुआ तय

Published - 15 Dec 2023, 05:17 AM

IPL 2024 से पहले फॉर्म में लौटा RCB का मैच विनर खिलाड़ी, इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा तूफ़ानी अर्धशतक

RCB: आईपीएल 2024 से पहले सभी टीमें अपनी तैयांरियों मे जुट चुकी है. कई खिलाड़ी इस बार नई फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे. हालांकि सभी टीमों में खिलाड़ियों का कुछ स्लॉट बचा हुआ है, जिसकी पुर्ति के लिए 19 दिसंबर को मिनी ऑक्शन का आयोजन दुबई में रखा गया है. वहीं आईपीएल 2024 से पहले आरसीबी (RCB)की एक घातक खिलाड़ी फॉर्म में लौट चुकी हैं. इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पारी का मुज़ायरा पेश करते हुए आगामी सीज़न के लिए हुंकार भर दी है.

RCB के खिलाड़ी का कमाल

इन दिनों इंडिया वुमेंस और इंग्लैंड वुमेंस के बीच टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला मुंबई में खेला जा रहा है. इस मैच में आरसीबी की खिलाड़ी सतीश शुभा ने भारत के लिए अपने डेब्यू मुकाबले में शानदार पारी का मुज़ायरा पेश किया. उनकी पारी ऐसे समय पर निकली, जब भारतीय टीम शुरुआत में ही अपने सलामी बल्लेबाज़ों को खो चुकी थी. उन्होंने पारी को संभाला. बता दें कि उन्हें WPL 2024 के लिए आरीसीबी ने इस साल ही 10 लाख खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.

खेली अर्धशतकीय पारी

Shubha Satheesh

इस मैच में भारतीय टीम की ओर से नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए सतीशा शुभा (Satheesh Shubha) ने अपने डेब्यू मैच में अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 76 गेंद में 69 रन बनाए. इस दौरान शुभा ने 13 चौके अपने नाम किया. खास बात ये रही कि टेस्ट में उन्होंने वनडे जैसी तेज़ बल्लेबाज़ी की और 90.78 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए.

इस दौरान उन्होंने अपने अर्धशतक को भी खास अंदाज़ में सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. आने वाले WPL 2024 में आरसीबी को शुभा से खासा उम्मीदें होंगी. हालांकि वे अपनी बल्लेबाज़ी से टीम के लिए शानदार खेल दिखा सकती हैं.

यहां देखें वीडियो

शानदार रहा है हालिया प्रदर्शन

 Satheesh Shubha

सतीश शुभा (Satheesh Shubha) ने इस साल कर्णाटक के लिए वुमेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी 2021 में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने 7 मैच में 3 अर्धशतक जड़ा है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 71 रन रहा था. इसके अलावा उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 64, सौराष्ट्र के खिलाफ 55*, और मध्य प्रदेश के खिलाफ 43 रनों का योगदान दिया था. 7 मैच में उन्होंने 263 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें: हो गया तय, रोहित शर्मा खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024, इस ओपनर बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

RCB WPL 2024