IPL 2025 में 2 मैच खेलने के बाद अब बेंच पर बैठने को मजबूर है ये खूंखार खिलाड़ी, पूरे सीजन RCB खिलाड़ियों को पिलाएगा पानी
Published - 13 Apr 2025, 01:22 PM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का महासंग्राम जारी है. IPL 2025 में आरसीबी (RCB) ने रजत पाटीदार की कप्तानी में कमाल का प्रदर्शन किया है. रजत पाटीदार के नेतृत्व में आरबीसी की टीम अच्छी लय में दिख रही है. वहीं इस सीजन पाटीदार ने एक होनहार 25 साल के युवा खिलाड़ी को मौका दिया. जिसे 2 मैच खिलाकर ही टीम से बाहर कर दिया. अब ये खिलाड़ी पूरे सीजन मैदान पर ड्रिंक ब्रैक में सिर्फ पानी पिलाने के ही काम आएगा. इस वजह से मौका मिला मुश्किल दिख रहा है. आइए आपको बताते हैं कौन है वह खिलाड़ी ?
IPL 2025 में RCB के लिए 2 मैच खेलकर ही रह जाएगा ये खिलाड़ी ?
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/13/KTllyZywcIzCg9f6G5b7.jpg)
रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी (RCB) ने आईपीएल 2025 (PL 2025) में 6 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान कप्तान ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. वही टूर्नामेंट का पहला मैच 22 मार्च को आरसीबी और केकेआर के बीच खेला गया. इस मुकाबले में 25 साल के मध्य गति के तेज रसिख सलाम डार (Rasikh Salam Dar) को एकदाश में मौका मिला था.
उन्होंने 35 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया था. जबकि दूसरा मुकाबला सलाम में गुजरात के खिलाफ खेला. उसके बाद से उन्हें कप्तान ने एकादश से बाहर का रास्ता दिखा दिया. वहीं पिछले 4 मैचों से रसिख सलाम डार को बेंच गर्म करते देखा गया है. आगामी 10 मैचों में उनकी जगह टीम में नहीं बनती दिख रही है. ऐसे में ये युवा खिलाड़ी मैदानन पर सिर्फ पानी पिलाने रह जाएगा.
भुवी, हेजलवुड और यश दयाल के चलते नहीं मिल पाएगी जगह
रसिख सलाम डार (Rasikh Salam Dar) के पास शुरुआती 2 मैचों में सुनहरा मौका था कि वह विकेट लेकर अपनी जगह पक्की करने में सफल होते, लेकिन, उन्होंने 2 मैचों में 1 विकेट लेकर साधारण गेंदबाजी की. जिसकी वजह से बाहर जाना पड़ा. वहीं अब सलाम की वापसी भी मुश्किल दिख रही है. क्योंकि, RCB के पास अनुभवी तेज गेंदबाज के रूप में 3-3 बॉलर हैं. जिसमें स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल का नाम शामिल है कप्तान के भरोसेंमंद बॉलर में से एक हैं. जिन्होंने अच्छी बॉलिंग की है. वहीं तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में जोश हेजलवुड है. इनके टीम में रहते रसिख सलाम डार को मौका मिल पाना संभव नहीं दिख रहा है.
Rasikh Salam Darj को RCB ने 6 करोड़ में खरीदा
आरसीबी ने मेगा ऑक्शन में अनकैप्ड खिलाड़ी सलाम डार को खरीदने के लिए गहरी रूची दिखाई थी. उन्होंने आईपीएल की ओर टीमों को बिडिंग में फाइट दी और रसिख सलाम डार (Rasikh Salam Dar) को 6 करोड़ की मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा. लेकिन, उनका आईपीएल में सभी मैच खेल पाना संभव नहीं दिख रहा है.
Tagged:
Rajat Patidar IPL 2025 RCB