IPL 2024 से पहले RCB को तगड़ा झटका, इस स्टार खिलाड़ी ने अचानक खेलने से कर दिया मना, फैंस का टूटा दिल
Published - 28 Jan 2024, 04:56 AM

Table of Contents
RCB: इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल के 16वें सीजन को लेकर कवायद शुरू हो चुकी है। जानकारी के अनुसार भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद आईपीएल 2024 की शुरुआत होने जा रही है। इतिहास की सबसे मशहूर फ्रेंचाईजी में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) एक बार फिर अपने ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने की कोशिश में होगी। लेकिन इससे पहले उन्हें एक बड़ा झटका लग चुका है। क्योंकि आरसीबी के स्टार खिलाड़ी ने आगामी सीजन खेलने से मना कर दिया है।
RCB के इस खिलाड़ी ने किया खेलने से मना
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/heather-knight.jpg)
आईपीएल 2024 से पहले महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन भी खेला जाना है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से इसके शेड्यूल की आधिकारिक सूचना दे दी गई है। टूर्नामेंट की शुरुआत 23 फरवरी से होने जा रही है। अब WPL को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है, ये खबर RCB के खेमे को हिला कर रख सकती है।
क्योंकि उनकी स्टार खिलाड़ी हेदर नाइट ने अगला सीजन खेलने से मना कर दिया है। 33 वर्षीय ऑल राउंडर ने पिछले साल 135 रन बनाने के साथ ही 4 विकेट हासिल किए थे। उनके रिप्लेसमेंट के रूप में दक्षिण अफ्रीकाकी नंदिन डे क्लर्क को शामिल कर लिया गया है। जो अपने साथ 30 वनडे और 46 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों का अनुभव लेकर आतीं है।
यह भी पढ़ें - VIDEO: मिचेल स्टार्क ने दागी जसप्रीत बुमराह से भी घातक यॉर्कर, विंडीज बल्लेबाज का टूट गया पैर, कंधों पर जाना पड़ा बाहर
इस वजह से हेदर नाइट ने वापस लिया नाम
हेदर नाइट ने सोशल मीडिया के जरिए आगामी सीजन से खुद को बाहर करने की सूचना जारी की है। उन्होंने इंग्लैंड के न्यूज़ीलैंड दौरे पर मौजूद रहने के लिए भारतीय लीग से बाहर होने का फैसला किया है। हेदर नाइट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा,
"ये सूचना देते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मैं इस साल WPL से बाहर हो रही हूं। लेकिन अपने देश इंग्लैंड के लिए न्यूज़ीलैंड दौरे पर मौजूद होने के लिए ये बेहद जरूरी है। मैं आरसीबी और स्मृति मंधाना को आगामी सीजन के लिए अपनी शुभकामनाएं देती हूं।"
24 फरवरी हो RCB खेलेगी पहला मैच
इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की शुरुआत 23 फरवरी से होने जा रही है। पिछले साल फाइनल खेलने वाली दिल्ली और मुंबई के बीच पहला मुकाबला बैंगलोर में खेला जाएगा। पिछले सीजन के सभी मैच मुंबई में ही खेले गए थे। लेकिन इस बार बीसीसीआई ने आधा सीजन बैंगलोर (RCB) तो शेष सीजन दिल्ली में करवाने का फैसला किया है। 17 मार्च को फाइनल दिल्ली में खेला जाएगा। बैंगलोर अपना पहला मैच 24 फरवरी को यूपी के खिलाफ खेलेगी।
24 फरवरी - बनाम यूपी वारीयर्स, चिन्नास्वामी।
27 फरवरी - बनाम गुजरात जाइनट्स, चिन्नास्वामी।
29 फरवरी - बनाम दिल्ली कैपिटल्स, चिन्नास्वामी।
2 मार्च - बनाम मुंबई इंडियंस, चिन्नास्वामी।
4 मार्च - चिन्नास्वामी में बनाम यूपी वारीयर्स।
6 मार्च - दिल्ली में बनाम गुजरात जाइनट्स।
10 मार्च - बनाम दिल्ली कैपिटल्स, दिल्ली।
12 मार्च - बनाम मुंबई इंडियंस, दिल्ली।
यह भी पढ़ें - 34 चौके-26 छक्के, तन्मय अग्रवाल ने 200 से ज्यादा स्ट्राइकरेट से कूटे 366 रन, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का VIDEO वायरल
Tagged:
WPL 2024 IPL 2024 Heather Knight RCB