शारजाह के मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB ने 165 रनों का लक्ष्य तय किया। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 158 के स्कोर तक ही पहुंच सकी और आरसीबी ने 6 रनों से एक शानदार जीत अपने नाम की। इसी के साथ अब विराट की टोली ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। तो आइए मैच में बने आंकड़ों पर डालते हैं एक नजर:-
RCB vs PBKS, STATS REVIEW
1- केएल राहुल आईपीएल में पंजाब के लिए एक आईपीएल सीजन में सबसे अधिक बार 500+ रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।
केएल राहुल - 4 बार*
अन्य सभी - 3 बार
2-केएल राहुल लगातार 4 आईपीएल सीजन में 500+ रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। ( 2018, 2019, 2020, 2021)
3- मैच के आखिरी ओवर में 3 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हुए मोहम्मद शमी (2021 आईपीएल)
हर्षल पटेल
आंद्रे रसेल
मोहम्मद शमी*
4- 2021 आईपीएल में 4 ओवर की गेंदबाजी के बाद कम से कम रन दिए गए
1/11 - शार्दुल ठाकुर बनाम आरसीबी
3/11 - युजवेंद्र चहल बनाम एमआई
3/12 - मोइसेस हेनरिक्स बनाम आरसीबी*
2/12 - एनरिक नॉर्टजे बनाम SRH
5- आईपीएल में #RCBvPBKS के बीच सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज:-
873: क्रिस गेल <55/169>
716: विराट कोहली <30/128>
695: एबी डिविलियर्स <50/161>
478: केएल राहुल <80/161>
266: शॉन मार्श <33/129>
6-आईपीएल में किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा औसत:-(कम से कम 400 रन)
92.4: केएल राहुल बनाम आरसीबी*
66.1: केएल राहुल बनाम एमआई
65.3: अजिंक्य रहाणे बनाम डीसी
61.1: केन विलियमसन बनाम डीसी
61.0: एबी डिविलियर्स बनाम डीसी
7- इस मैच में 6 रनों से मिली जीत के साथ RCB ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
8- पंजाब किंग्स के खिलाफ ये RCB की 13वीं जीत है। अब तक दोनों टीमों के बीच 28 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें पंजाब ने 15 जीत दर्ज की है और RCB के खाते में 13वीं जीत आई है।
9- ग्लेन मैक्सवेल ने इस मैच में शानदार अर्धशतक लगाया। ये उनका इस सीजन का 5वां अर्धशतक रहा।