IPL 2022: किस टीम के हाथ लगेगी इस सीजन IPL ट्रॉफी? माकइल वॉन ने की बड़ी भविष्यवाणी

author-image
Rahil Sayed
New Update
michael vaughan on rcb team may win title of ipl 2022 under faf captaincy

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आईपीएल 2022 में बहुत ही शानदार अंदाज़ में खेल रही है. इस सीज़न आरसीबी अलग ही फॉर्म में चल रही है. टीम ने सीज़न का आगाज़ हार के साथ किया था. लेकिन इसके बाद आरसीबी के खिलाड़ियों से जो इंटेंट देखने को मिला वो गज़ब का था. आरसीबी (RCB) ने इस सीज़न अब तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है और 10 पॉइंट के साथ टीम अंकतालिका में दूसरे पायदान पर बनी हुई है. ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ ने बड़ी भविष्यवाणी की है.

माइकल वॉन ने RCB को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

Michael Vaughan

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज़ माइकल वॉन आए दिन क्रिकेट से जुड़े मामलों पर अपनी राय देते रहते हैं और सुर्खियों में बने रहते हैं. साथ ही वो कई क्रिकेटर्स पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं. ऐसे में अब वॉन ने घातक फॉर्म में चल रही आरसीबी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है और बड़ी भविष्यवाणी की है. उनका मानना है कि आईपीएल 2022 जीतने के लिए आरसीबी (RCB) फेवरेट है. अपने नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में आरसीबी कहर बरपाती हुई नज़र आ रही है. ऐसे में माइकल वॉन ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर का सहारा लेते हुए कहा,

"इसमें कोई संदेह नहीं है कि डु प्लेसिस की कप्तानी में इस साल आरसीबी बेहतर करेगी."

इनकी तरह आरसीबी ने अन्य क्रिकेट एक्सपर्ट्स और दर्शकों को भी अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है.

डु प्लेसिस और हेज़लवुड निभा रहे हैं अहम भूमिका

Faf Du Plesis-Josh Hazlewood

आपको बता दें कि आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 के दौरान बैंगलोर (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस और जोश हेज़लवुड को क्रमश: 7 और 7.75 करोड़ में खरीदा था. साथ ही आरसीबी ने विराट कोहली के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद फाफ डु प्लेसिस के हाथों में टीम की कमान सौंपी थी. ऐसे में अब आईपीएल के 15वें संस्करण में यह दोनों खिलाड़ी आरसीबी (RCB) के लिए अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आ रहे हैं.

फाफ डु प्लेसिस ने अपनी कप्तानी के साथ-साथ अपनी बल्लेबाज़ी से भी इस सीज़न सबका दिल जीता है. उन्होंने 7 मुकाबलों में 35.71 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 250 रन बनाए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड ने भी महज़ 3 मुकाबलों में 8 विकेट अपने नाम किए हैं. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों का यह शानदार फॉर्म टीम के लिए काफी कारगर साबित हो रहा है.

RCB Michael Vaughan Royal Challengers Bangalore IPL 2022