नॉकआउट में ये 3 खिलाड़ी बनेंगे RCB के शर्मनाक हार का कारण, 17वीं बार तोड़ेंगे टीम का चैंपियन बनने का सपना

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
rcb may lose in the knockout match because of these 3 players

आईपीएल 2024 का 17वां सीजन अपने अंतिम पड़ाव में प्रवेश कर चुका है। 21 मई को पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा। वहीं, 23 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच खेलेगी। नौ साल के बाद दोनों टीमें प्लेऑफ़ में आमने-सामने आने वाली है। लगातार छह मैच हारकर प्लेऑफ में जगह बनाने वाली RCB की टीम राजस्थान को हराकर दूसरे क्वालीफायर का टिकट हासिल करना चाहेगी।

लेकिन इस नॉकआउट मुकाबले में तीन दिग्गज खिलाड़ी RCB की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। क्योंकि आईपीएल 2024 में इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को काफी निराश किया है। वहीं, इसमें से एक खिलाड़ी बड़े मुकाबलों में अक्सर फ्लॉप हुआ है। ऐसे में आइए जानते हैं कि वो कौन से 3 खिलाड़ी हैं जिनकी वजह से RCB के चैंपियन बनने का सपना टूट सकता है?

इन 3 खिलाड़ियों की वजह से टूट सकता है RCB के चैंपियन बनने का सपना

मोहम्मद सिराज

  • इस सूची में पहला नाम तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का है। आईपीएल 2024 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। विकेट लेने के लिए वह संघर्ष करते दिखाई दिए हैं।
  • मोहम्मद सिराज ने 13 मुकाबलों की 13 पारियों में वह 13 विकेट ही झटक सके हैं। इस दौरान उनका औसत 35.61 और इकॉनमी 9.26 का रहा है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि मोहम्मद सिराज बैंगलुरु के अनुभवी गेंदबाज हैं।
  • लेकिन कई मुकाबलों में वह टीम के लिए महंगे साबित हुए हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि एलिमिनेटर मैच में वह RCB की हार के विलेन बन सकते हैं।

ग्लेन मैक्सवेल

  • इस फहरिस्त में दूसरा नाम ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैकेवल का है। आईपीएल 2024 में बतौर बल्लेबाज और गेंदबाज वो फ्लॉप हुए हैं। नौ मैच की आठ पारियों में वह महज 52 रन बना पाए हैं।
  • इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 28 रन का रहा। वहीं, बात की जाए गेंदबाजी की तो उनके हाथ छह सफलताएं लगी है। ऐसे फॉर्म के कारण ग्लेन मैक्सवेल कुछ मैचों का हिस्सा भी नहीं बन सके।
  • लेकिन अब विल जैक्स के स्वदेश लौटने के बाद उनकी टीम में दोबारा एंट्री हो गई है। लिहाजा, RCB के प्रशंसकों का मानना ​​है कि अगर ग्लेन मैक्सवेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया तो वह टीम का क्वालीफायर में जाने का सपना चकनाचूर कर देंगे।

दिनेश कार्तिक

  • इस सूची में आईपीएल 2024 में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले दिनेश कार्तिक का नाम चौंकाने वाला है। इसमें कोई शक नहीं है कि डीके ने इस सीजन शानदार बल्लेबाजी की है।
  • लेकिन जब भी बात बड़े मुकाबलों की आती है तो वह अक्सर फ्लॉप हुए हैं। साल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए प्लेऑफ़ के मैच में भी दिनेश कार्तिक 7 गेंदों पर 6 रन ही बना पाए थे।
  • उनकी इस खराब बल्लेबाजी का खामियाजा टीम को मुकाबला गंवाकर चुकाना पड़ा। ऐसे में दिनेश कार्तिक से एलिमिनेटर मैच में धमाकेदार पारी की उम्मीद होगी।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Glenn Maxwell Dinesh Karthik Mohammed Siraj IPL 2024