6 साल बाद RCB में होगी इस खूंखार खिलाड़ी की वापसी, IPL 2025 में बदल देगा फ्रेंचाईजी की किस्मत

आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने के इतिहास में कई बेहतरीन और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका दिया है। लेकिन अब तक टीम का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
6 साल बाद RCB में होगी इस खूंखार खिलाड़ी की वापसी

आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने के इतिहास में कई बेहतरीन और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका दिया है। लेकिन अब तक टीम का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका है। धाकड़ भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली भी आरसीबी को चैंपियन बनाने में नाकाम रहे हैं। ऐसे में अब फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 से पहले छह साल बाद खूंखार खिलाड़ी को टीम में वापस ला सकती है। मौजूदा समय में इस बल्लेबाज का बल्ला खूब आग उगल रहा है।

RCB में होगी इस खिलाड़ी की वापसी 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु आईपीएल 2025 की तैयारियों में जुटी हुई है। पिछले 17 सालों से चैंपियन बनने का इंतजार कर रही यह फ्रेंचाइजी आगामी मेगा ऑक्शन में धुरंधर खिलाड़ियों पर बड़ा दांव खेलकर टीम को मजबूत बनाना चाहेगी। आईपीएल 2025 में बैक टू बैक सात मैच गंवा देने के बावजूद आरसीबी ने प्लेऑफ़ में जगह बना ली थी।

हालांकि, प्लेऑफ में रॉयल राजस्थान से हारने के बाद वह फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई। इस दौरान बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा। ऐसे में अपने बल्लेबाजी क्रम को मजबूत करने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) 26 वर्षीय युवा बल्लेबाज सरफराज खान को खरीद सकती है।

बैंगलुरु के बल्लेबाजी क्रम को करेंगे मजबूत 

सरफराज खान ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से फैंस को प्रभावित की है। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी बल्लेबाजी की क्षमता से उन्होंने बहुत ही कम समय में अपनी पहचान बना ली है। घरेलू क्रिकेट में लगातार शतक और दोहरे शतक लगाकर उन्होंने अपनी टीम के लिए संकटमोचक की भूमिका निभाई है।

1 अक्टूबर से शुरू हुए ईरानी कप 2024 में भी उनके बल्ले ने जमकर आग उगली है। रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने मुंबई के लिए शतकीय पारी खेली। इसके बाद से ही दावा किया जा रहा है कि आरसीबी आईपीएल 2025 के लिए सरफराज खान को अपनी टीम में शामिल कर सकती है।

तीन सीजन रहे हैं RCB का हिस्सा

सरफराज खान की तकनीकी कुशलता बेंगलुरु के कमजोर मध्यक्रम का समाधान साबित होगी। इसके अलावा वह एक फिनिशर के रूप में भी उभर सकते हैं। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बनने से पहले आईपीएल 2015 से 2018 तक वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का हिस्सा रहे थे। 50 आईपीएल के मैच खेलते हुए उन्होंने 37 पारियों में 585 रन बनाए हैं। 

यह भी पढ़ें: Hardik Pandya नहीं हैं 18 करोड़ के लायक, SRH के कोच ने बयान देकर खड़ा किया विवाद

यह भी पढ़ें: हरभजन सिंह पर बुरी तरह भड़का CSK का ये दिग्गज, धोनी को बदनाम करने का लगाया आरोपIshan Kishan ने खुद अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, कर डाली ऐसी हरकत अब कभी नहीं होगी वापसी 

RCB IPL 2025 IPL 2025 Mega auction