IPL 2026 से पहले RCB ने लिया बड़ा फैसला, 17 सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी को अगले दो साल के लिए किया रिटेन
Published - 08 Nov 2025, 01:01 PM | Updated - 08 Nov 2025, 01:14 PM
IPL 2026: आईपीएल 2026 से पहले, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने टूर्नामेंट में 17 सेंचुरी बनाने वाले अपने स्टार बल्लेबाज को रिटेन करके एक बड़ा फैसला लिया है। फ्रेंचाइजी ने कन्फर्म किया है कि यह खिलाड़ी अगले दो सीजन तक टीम के साथ रहेगा। यह कदम उनकी कंसिस्टेंसी और मैच जिताने की काबिलियत पर RCB के भरोसे को दिखाता है।
मैनेजमेंट का मानना है कि उनका अनुभव टाइटल जीतने की उनकी उम्मीदों के लिए बहुत ज़रूरी होगा। फैंस ने इस अनाउंसमेंट का बहुत उत्साह के साथ स्वागत किया है। इस रिटेंशन के साथ, RCB का मकसद आने वाले सीजन के लिए एक मजबूत और ज्यादा बैलेंस्ड टीम बनाना है।
IPL 2026 से पहले RCB ने 17 सेंचुरी लगाने वाले इस खिलाड़ी को किया रिटेन
IPL 2026 से पहले RCB ने जिस खिलाड़ी को 2 साल के लिए रिटेन किया है, उसने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 17 शतक लगाए हैं। लेकिन यहां एक ट्विस्ट है, दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, उसे IPL 2026 नहीं बल्कि WPL के अगले दो सत्रों के लिए RCB ने अपने साथ जोड़ा है और वो कोई और नहीं बल्कि भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना हैं।
ये भी पढ़ें- बॉल टेंपरिंग करते पकड़ा गया पाकिस्तानी खिलाड़ी, बोर्ड ने लगाया बैन
स्मृति मंधाना को RCB ने IPL 2026 के लिए किया रिटेन
भारत की वर्ल्ड कप विजेता स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 सीज़न से पहले रिटेन कर लिया है।
मंधाना, जो लीग की शुरुआत से ही RCB महिला टीम का चेहरा रही हैं, इस कॉम्पिटिशन में सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में से एक बनी हुई हैं।
ऑफिशियल अनाउंसमेंट के अनुसार, उन्हें आने वाले सीज़न के लिए RCB की पहली खिलाड़ी के तौर पर ₹3.50 करोड़ में रिटेन किया गया है, जिससे वह IPL 2026 में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाली खिलाड़ियों में से एक बन गई हैं।
यह फैसला मंधाना की लीडरशिप, कंसिस्टेंसी और मैच जिताने की काबिलियत पर RCB के भरोसे को दिखाता है, क्योंकि वह टीम की लॉन्ग-टर्म स्ट्रेटेजी का अहम हिस्सा हैं।
WPL 2026 रिटेंशन नियम
WPL रिटेंशन नियमों के अनुसार, हर फ्रेंचाइजी अपनी पिछली टीम से ज्यादा से ज्यादा सात खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, जिन्हें खास कैटेगरी में बांटा गया है। टीमों को तीन कैप्ड भारतीय खिलाड़ी, दो विदेशी खिलाड़ी और दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी रखने की इजाजत है।
हालांकि, अगर कोई फ्रेंचाइजी पांच खिलाड़ियों को रिटेन करना चुनती है, तो उनमें से कम से कम एक अनकैप्ड भारतीय होना चाहिए।
पहली बार, WPL ऑक्शन के दौरान राइट-टू-मैच (RTM) ऑप्शन भी पेश करेगा, जिससे टीमों को 2025 की अपनी टीम से एक या ज़्यादा खिलाड़ियों को फाइनल ऑक्शन बिड से मैच करके वापस लाने का मौका मिलेगा।
ऑक्शन बजट और प्राइस ब्रेकडाउन
हर टीम के पास WPL 2026 ऑक्शन के लिए कुल ₹15 करोड़ का पर्स होगा, जो 27 नवंबर को दिल्ली में होने की उम्मीद है।
लीग ने एक साफ रिटेंशन प्राइस स्ट्रक्चर बताया है: पहले खिलाड़ी के लिए ₹3.5 करोड़, दूसरे के लिए ₹2.5 करोड़, तीसरे के लिए ₹1.75 करोड़, चौथे के लिए ₹1 करोड़ और पांचवें रिटेन किए गए खिलाड़ी के लिए ₹50 लाख।
इसके अनुसार, अगर कोई टीम पांच खिलाड़ियों को रखती है, तो उसके कुल पर्स से ₹9.25 करोड़ काट लिए जाएंगे; चार खिलाड़ियों के लिए ₹8.75 करोड़; तीन के लिए ₹7.75 करोड़; दो के लिए ₹6 करोड़; और एक खिलाड़ी के लिए ₹3.5 करोड़।
यह सिस्टम एक बैलेंस्ड और कॉम्पिटिटिव नीलामी सुनिश्चित करता है, साथ ही टीमों को स्ट्रेटेजिक प्लेयर मैनेजमेंट के लिए इनाम भी देता है।
ये भी पढ़ें- IPL 2026 में ये 3 टीमें बदल रही अपने कप्तान, नए कैप्टन के नाम भी आ गए सामने