New Update
रॉयस चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने IPL 2025 से पहले सिर्फ 3 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया था जिसमें विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल शामिल थे, जबकि कप्तान फाफ डुप्लेसिस समेत पूरी टीम को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. फ्रेंचाइजी ने एक युवा खिलाड़ी को रिलीज कर अपने इस फैसले से सभी को चौंका दिया था. वहीं, अब वह खिलाड़ी एक बाद एक फिफ्टी लगा रहा है. क्या ऐसे में आरसीबी उस खिलाड़ी को रिलीज कर पछता रही होगी? आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...
RCB ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी?
रॉयस चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले कई बड़े खिलाड़ियों को रिटेन करना फैसला नहीं किया. जिसमें मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसिस जैसे कई बड़े नाम थे. उनमें से एक नाम युवा खिलाड़ी अनुज रावत (Anuj Rawat) का है, जिन्हें आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स से खरीदा था. रावत को पिछले साल आरसीबी में रहते हुए ज्यादा मौके नहीं मिले. उन्हें 5 मैचों के बाद ही बाहर का बिठा दिया गया. इतना ही फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन से पहले नीलामी के लिए छोड़ भी दिया. मगर, अब ये खिलाड़ी बल्ले से कहर बरपा रहा है. उनकी ताबड़तोड़ बैटिंग देखने के बाद आरसीबी को जरूर पछतावा हो रहा होगा.
अनुज रावत ने IPL 2025 से पहले उड़ाया गर्दा
अनुज रावत आईपीएल 2025 में शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. मेगा ऑक्शन में उन्हें गुजरात टाइटन्स फ्रेंचाइजी ने केवल 65 लाख रुपये में खरीदा. कह सकते हैं उन्होंने कम पैसों में अच्छा विकेटकीपर बल्लेबाज खरीद लिया. आईपीएल में शुरु होने में अभी कुछ महीनों का समय बाकी है.लेकिन, उससे पहले रावत पूरी लय में दिख रहे हैं. उन्हेंने घरेलू क्रिकेट में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से विपक्षी टीम के गेंदबाजो की नाक में दम कर दिया है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 49, 73*और 33* रनों की पारी खेली, जबकि विजय हजारे में 79, 78 और 58 यानी बैक टू बैक फिफ्टी लगाई, उनकी उस फॉर्म का GT का पूरा लाभ मिल सकता है. वहीं आरसीबी (RCB) ने उन्हें खोकर बड़ी गलती कर दी है.