VIDEO: IPL से बाहर हुई बैंगलोर, तो बेशर्मी पर उतरे नवीन उल हक, विराट और RCB की टीम का उड़ाया जमकर मज़ाक
Published - 22 May 2023, 07:04 AM

आईपीएल 2023 का मैच नंबर 70 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. मैच को गुजरात ने 6 विकेट से अपने नाम किया. इस हार के साथ बैंगलौर प्लेऑफ से बाहर हो गई और यह सीज़न उसके लिए खत्म हो गया. विराट कोहली (Virat Kohli)ने मैच में शानदार बल्लेबाज़ी की हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. लेकिन मैच खत्म होने के बाद लखनऊ सुपर जांयट्स के गेंदबाज़ नवीन-उल-हक ने विराट कोहली को लेकर एक स्टोरी को साझा किया. जो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.
नवीन ने विराट का उड़ाया मज़ाक
Naveen ul haq Shares After #RCBvGT Complete pic.twitter.com/huOxFMvtgu
— K∆LP∆N∆ (@kalpanahumainn) May 21, 2023
नवीन ने उड़ाया विराट का मज़ाक
अफगानी खिलाड़ी नवीन उल हक ने अपने आधिकारिक अकाउंट से एक वीडियो को साझा किया. जिसमें देखा जा सकता है कि एक पत्रकार जो मज़ाक उड़ा रहा है. बता दें कि यह वीडियो इंटरनेट पर कुछ दिन पहले खूब वायरल हुआ थी. वहीं वीडियो को अब नवीन उल हक ने साझा किया है. इस वीडियो को देख कर ऐसा अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि नवीन उल हक ने विराट कोहली का खुले तौर पर मज़ाक उड़ाते नज़र आए हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कोहली के फैंस इस वीडियो को देख नवीन पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
दरअसल 1 मई को आरीसबी अपना मुकाबला लखनऊ के साथ खेल रही थी. वहीं मैच को दौरान नवीन उल हक और विराट कोहली में तीखी बहस बाज़ी देखने को मिला थी. मैच खत्म होने के बाद नवीन उल हक ने विराट कोहली को हैंडशके के दौरान झटका दिया था और इसके बाद मामले ने तूल पकड़ी थी. मैच के बाद लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर इस मसले पर अपने खिलाड़ी नवीनउल हक का पक्ष लेते हुए नज़र आए थे.
नवीन और विराट की घटना के बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच भी ज़ुबानी जंग देखी गई थी. हालांकि बाद में मशहूर पत्रकार रजत शर्मा ने कोहली का पक्ष लिया था जिसके बाद गौतम गंभीर ने रजत को भगोड़ा तक कह दिया था. फिलहाल नवीन उल हक शांत होने का नाम नहीं ले रहे हैं. आरसीबी के हार जाने के बाद नवीन उल हक ने कोहली का फिर मज़ाक बनाया है.
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह 5 खिलाड़ी सबसे ज्यादा बार बने मैन ऑफ द मैच, नंबर-3 पर चौंकाने वाला नाम
Tagged:
IPL 2023 RCB vs GT Virat Kohli