IPL ऑक्शन में ही बुरी तरह हार जाती है RCB, इन 3 खिलाड़ियों की वजह से कभी खिताब नहीं जीत पाई फ्रेंचाइजी

Published - 26 Sep 2024, 09:55 AM

rcb-loses-the-season-in-ipl-auction-itself-these-3-players-are-the-main-reason-behind-it

RCB: IPL 2025 के लिए इस बार मेगा ऑक्शन होगा और हर टीम के पास एक बार फिर से अपनी नई टीम बनाने का मौका रहेगा। कई टीमें इससे खुश हैं तो कई टीम पहले वाली टीम ही बरकरार रखना चेहेंगी। लेकिन आईपीएल (IPL) की रीटेंशन पॉलिसी के मुताबिक ही टीम में खिलाड़ियों को रीटेन किया जा सकेगा।

विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB) अभी तक आईपीएल (IPL) का एक भी खिताब नहीं जीत पाई है। तीन बार फाइनल खेल चुकी आरसीबी की टीम अभी तक आईपीएल के खिताब का इंतजार कर रही है। लेकिन इसके पीछे कई सारे कारण हैं। सबसे अहम कारण है ऑक्शन में सही खिलाड़ियों को ना खरीद पाना।

IPL ऑक्शन में सही खिलाड़ी ना खरीद पाना

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB) की टीम आजतक कोई आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। जिसके पीछे कारण हैं ऑक्शन में सही खिलाड़ियों का चयन ना कर पाना। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन के लिए सभी टीमें तैयार नजर आ रही हैं। इस बार हर टीम को कुछ खिलाड़ियों को रीटेन करने का मौका दिया जाएगा बाकि सभी खिलाड़ी ऑक्शन में नजर आएंगे।

लेकिन एक बार फिर से आरसीबी मैनेजमेंट के ऊपर सही टीम चुनने की जरूरत है। आइए एक नजर डालते हैं कि किन 3 खिलाड़ियों का टीम में गलत चुनाव करने के कारण टीम को खिताब से दूरी बनानी पड़ी है।

यह भी पढ़िए- कानपुर मैच से पहले प्रैक्टिस में इस नए-नवेले गेंदबाज का आतंक, रोहित और विराट कोहली का उखाड़ दिया स्टंप्स

चेतश्वर पुजारा

साल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने चेतश्वर पुजारा को 3.22 करोड़ में खरीदा था। लेकिन पुजारा उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। तीन सीजन के लिए पुजारा टीम के साथ जुड़े रहे थे। इस दौरान उन्होंने 14 मैचों में 14.3 की एवरेज और 94.07 की स्ट्राइक रेट 143 रन बनाए। पुजारा का प्रदर्शन टीम के हित में बिलकुल भी नहीं गया और साल 2011 में टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

काइली जैमीसन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने साल 2021 के ऑक्शन में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइली जैमीसन को 15 करोड़ रुपय में खरीदा था। लेकिन उनका प्रदर्शन टीम के लिए बेहद ही निराशजनक रहा। साल 2021 के सीजन में जैमीसन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए 9 मैचों में मात्र 9 विकेट लिए और केवल 65 रन ही बना पाए। उनके खराब प्रदर्शन का खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ा।

अल्जारी जोसेफ

वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के टीम मैनेजमेंट ने विश्वास जताया था और ऑक्शन में उनपर 11.5 करोड़ रुपय लुटा दिए थे। लेकिन जब उनकी खेलने की बारी आई तो अल्जारी जोसेफ ने पूरी टीम को ही निराश कर दिया। टीम में उनको ज्यादा खेलने का मौका भी नहीं मिला और खेले 3 मुकाबलों में उन्होंने केवल एक मैच जीता। इस दौरान गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 11.9 की इकॉनमी रेट से रन लुटाए।

यह भी पढ़िए- IPL 2025 में गड़बड़ा सकता है KKR का मामला, नई रीटेंशन पॉलिसी के तहत टीम से बाहर होंगे ये खिलाड़ी

Tagged:

IPL 2025 IPL Auction Royal Challenger Bangalore RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.