RCB: अब सबकी नज़र आईपीएल 2025 (IPL 2025) के रिटेंशन पर है। क्योंकि मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमें अपने कोर ग्रुप में किन खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली हैं। इस पर सबकी नज़र रहेंगी। इसी कड़ी में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है, जिसमें किस खिलाड़ी को रिटेन किया जा सकता है। इसको लगभग खिलाड़ियों के नाम साफ हो गए हैं। इस लिस्ट में उस प्लेयर का भी नाम शामिल है, जिसने पिछले सीजन 10 मैच खेलते हुए सिर्फ 52 रन बनाए थे।
RCB ने इन खिलाड़ियों को रिटेन किया!
दरअसल, रॉयल्स चैलेंजर बैंगलोर (RCB) विराट कोहली समेत 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। न्यूज़ 18 की रिपोर्ट्स की मानें तो ये टीम पहले विराट, दूसरे मोहम्मद सिराज, तीसरे फाफ डु प्लेसिस और चौथे ग्लेन मैक्सवेल, पांचवें रजत पाटीदार को रिटेन कर सकती है। साथ ही वो यश दयाल को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर अपने साथ रख सकते हैं। यहां लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल का नाम देखना काफी चौंकाने वाला है।
ग्लेन मैक्सवेल ने पिछली 10 पारियों में बनाए थे सिर्फ 52 रन
आपको बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने आईपीएल 2024 में बेहद खराब प्रदर्शन किया था। उन्होंने 10 मैचों में सिर्फ 52 रन बनाए। उन्होंने 6 विकेट भी लिए। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें 18 करोड़ में रिटेन करना अजीबोगरीब फैसला है। वो भी तब जब आरसीबी (RCB) के पास विल जैक जैसे तूफानी बल्लेबाज मौजूद हैं।
मालूम हो कि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने अनकैप्ड समेत 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत दी है। रिटेन पर्स वैल्यू के हिसाब से एक टीम पहले रिटेन किए गए खिलाड़ी को 18 करोड़, दूसरे को 14 करोड़, तीसरे को 11 करोड़ देगी। इसके बाद चौथे को 18 करोड़ और पांचवें को 14 करोड़ दिए जाएंग। साथ ही अनकैप्ड खिलाड़ी को 4 करोड़ में रिटेन किया जाएगा।
क्रिकेट फैंस के लिए ये हफ्ता रोमांचक होने वाला
फिलहाल कौन सी टीम किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी और कितने खिलाड़ी होंगे, ये 31 अक्टूबर तक पता चल जाएगा। क्योंकि बीसीसीआई ने 31 अक्टूबर तक सभी टीमों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपने की डेडलाइन दी है। ऐसे में देखना होगा कि कौन सी टीम किसे अपने साथ रखती है। यानी क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह हफ्ता काफी दिलचस्प और रोमांचक होने वाला है।
ये भी पढ़िए: ZIM vs PAK: जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने लायक भी नहीं बचे Babar Azam, इन बड़ी सीरीज से भी कटा पत्ता