ZIM vs PAK: जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने लायक भी नहीं बचे Babar Azam, इन बड़ी सीरीज से भी कटा पत्ता

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में अपने स्टार खिलाड़ी बाबर आजम (Babar Azam)को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाहर कर दिया था।

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Babar Azam , Pakistan Team ,  ZIM vs PAK

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में अपने स्टार खिलाड़ी बाबर आजम को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाहर कर दिया था। अब एक बार फिर पीसीबी ने बाबर को बाहर कर दिया है। उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम में नहीं चुना गया है। उनकी जगह एक बार फिर कामरान गुलाम को पाकिस्तान टीम में जगह दी गई है। कैसी है ये टीम, क्या है मामला, आइए आपको विस्तार से समझाते हैं

Babar Azam हुए एक बार फिर पाकिस्तान की टीम से ड्रॉप 

  Babar Azam , Pakistan Team ,  ZIM vs PAK

पाकिस्तान क्रिकेट टीम चयन समिति (पीसीबी) ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के आगामी दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। पाकिस्तान टीम इन दौरों पर तीन-तीन वनडे और  टी-20 मैच खेलेगी। पाकिस्तान टीम 4 से 18 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जबकि मैच 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक जिम्बाब्वे के बुलावायो में खेले जाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह तय नहीं किया है कि इन टीमों का कप्तान कौन होगा। इसकी घोषणा बाद में की जायेगी। लेकिन सबसे बात यह की इस टीम से बाबर आजम (Babar Azam) को ड्रॉप किया गया है।   

नसीम शाह और शाहीन अफरीदी समेत रिजवान का भी कटा पत्ता 

  Babar Azam , Pakistan Team ,  ZIM vs PAK

बाबर आजम (Babar Azam), नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों से आराम दिया गया था। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 के लिए लौटे, लेकिन जिम्बाब्वे दौरे के लिए उन्हें आराम दिया गया। इसी तरह, मोहम्मद रिज़वान ऑस्ट्रेलिया मैचों और जिम्बाब्वे वनडे के लिए उपलब्ध रहेंगे, लेकिन जिम्बाब्वे ट्वेंटी20 के लिए उन्हें आराम दिया गया है। अनकैप्ड वनडे खिलाड़ियों में अमीर जमाल, अराफात मिन्हास, फैसल अकरम, हसीबुल्लाह, मुहम्मद इरफान शामिल हैं। 

कई खिलाड़ी को पहली बार मिला मौका

 बाबर आजम (Babar Azam)के आलवा अन्य प्लेयर की बात करे तो जहांदाद खान और सलमान अली आगा पहली बार ट्वेंटी-20 टीम में भाग लिया है। कामरान गुलाम, ओमर बिन यूसुफ और सुफियान मोकीम ने राष्ट्रीय टीम में वापसी की है तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन की भी वनडे टीम में वापसी हुई है। 

ऐसी है पाकिस्तान की चारों टीम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम
आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अराफात मिन्हास, बाबर आजम (Babar Azam), फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 टीम
 अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, ओमर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सूफियान मोकीम, उस्मान खान

जिंबाब्वे  के खिलाफ पाकिस्तान की वनडे 
 आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अहमद डेनियल, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, सईम अयूब , सलमान अली आगा, शाहनवाज दहानी, और तैयब ताहिर

जिंबाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान की T20I
अहमद डेनियल, अराफात मिन्हास, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, साहिबजादा फरहान , सलमान अली आगा, सुफियान मोकिम, तैय्यब ताहिर और उस्मान खान

ये भी पढ़िए: Gautam Gambhir के इस गुरु मंत्र की सजा भुगत रही है टीम इंडिया, टेस्ट में नहीं चल पा रहा बल्लेबाजों का धंधा

babar azam PAKISTAN TEAM ZIM vs PAK