IPL 2024 के बाद ग्लेन मैक्सवेल समेत इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है RCB, नंबर-3 पर चौंकाने वाला नाम
Published - 13 Apr 2024, 02:20 PM

RCB: आईपीएल 2024 में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं चल रहा है. अब तक टीम ने कुल 6 मैच खेले हैं. लेकिन सिर्फ एक मैच ही जीत पाई. खराब प्रदर्शन के कारण आरसीबी अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है. खराब प्रदर्शन के कारण बेंगलुरु टीम का आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने का सफर धूमिल हो गया. टीम को अब अगले 8 मैचों में कुल 6 मैच जीतने होंगे. तभी वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर पाएंगे।
टीम मौजूदा सीजन जैसा ही प्रदर्शन कर रही है. इसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि टीम शायद ही प्लेऑफ में पहुंच पाएगी. टीम के खराब प्रदर्शन में लगभग हर खिलाड़ी का योगदान रहा है. लेकिन तीन खिलाड़ियों का प्रदर्शन इतना खराब रहा कि टीम उन्हें अगली बार रिलीज कर देगी. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये तीन खिलाड़ी
RCB इन 3 खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज
ग्लेन मैक्सवेल
आईपीएल 2025 से पहले आरसीबी (RCB) ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज कर सकती है. बता दें कि आईपीएल 2024 में मैक्सवेल का प्रदर्शन खराब रहा है. अब तक भले ही उन्होंने मैच जिताऊ पारी खेली है, लेकिन मोजूद सीजन में वह गेंद और बल्ले दोनों से ही वह किफायती नहीं रहे हैं. मौजूदा आईपीएल सीजन में ग्लेन मैक्सवेल 6 मैचों में तीन बार शून्य पर आउट हुए.
अब तक खेले 6 मैचों में उनके बल्ले से 0, 3, 28, 0, 1 और 0 रन निकले हैं. वह न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी फ्लॉप नजर आए. उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 4 विकेट लिए हैं. आंकड़े बताते हैं कि ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए कितना खराब प्रदर्शन कर रहे हैं
कमरून ग्रीन
आरसीबी (RCB) आईपीएल 2025 से पहले न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल बल्कि कमरून ग्रीन को भी रिलीज कर सकती है. बता दें कि कैमरून को बेंगलुरु टीम ने मुंबई इंडियंस से 17 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन उनका प्रदर्शन अब तक ख़राब रहा है. वह अपनी आईपीएल कीमत के आसपास भी प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.
पिछले पांच मैचों में बल्ले से उनका स्कोर 18, 3, 33, 9 और 5 है. ग्रीन सिर्फ बल्ले से ही नहीं गेंद से भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. उन्होंने पांच पारियों में 105 रन देकर सिर्फ 2 विकेट लिए हैं, जिससे पता चलता है कि उनका प्रदर्शन कितना खराब है. यही कारण है कि टीम उन्हें रिलीज कर सकती है.
यश दयाल
आरसीबी (RCB)आईपीएल 2025 से पहले यश दयाल को भी रिलीज कर सकती है. बता दें कि मौजूदा सीजन में यश की गेंदबाजी भी बेहद खराब रही है. उन्होंने अब तक खेले सभी मैचों में टीम को निराश किया है. आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में बेंगलुरु की टीम ने यश को 5 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन पांच मैचों के बाद उनका प्रदर्शन बिल्कुल खराब है.
वह काफी महंगी गेंदबाजी कर रहे हैं, जो टीम की हार का कारण बन रहा है. पांच मैचों में यश के गेंदबाजी आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 19 ओवर फेंके हैं, जिसमें उन्होंने 8 की इकोनॉमी और 30 की औसत से 150 से ज्यादा रन दिए हैं और सिर्फ 5 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें : IPL 2025 से पहले इन 8 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है CSK-MI और RCB, रोहित-विराट बदलेंगे टीम?
Tagged:
Glenn Maxwell IPL 2024 Yash Dayal Cameron Green