टीम इंडिया के हेड कोच के लिए BCCI ने RCB के इस दिग्गज से किया संपर्क, तो कर दिया साफ इनकार, खुद किया खुलासा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
टीम इंडिया के हेड कोच के लिए BCCI ने RCB के इस दिग्गज से किया संपर्क, तो कर दिया साफ इनकार, खुद किया खुलासा

RCB: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम इंडिया (Team India) के अगले कोच की तलाश में है. राहुल द्रविड़ का बतौर हेड कोच कार्यकाल टी 20 विश्व कप 2024 के बाद समाप्त हो जाएगा. बोर्ड उससे पहले नए हेड कोच की नियुक्ति कर लेना चाहता है. नए हेड कोच की नियुक्ति के लिए बोर्ड द्वारा आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. खबरों के मुताबिक बीसीसीआई अपने स्तर से भी बड़े कोचों से संपर्क कर रही है. इसी कड़ी में बोर्ड ने टीम इंडिया के हेड कोच का प्रस्ताव आरसीबी (RCB) के एक दिग्गज को दिया था लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है.

RCB दिग्गज ने ठुकराया बीसीसीआई का प्रस्ताव

  • रिपोर्टों के मुताबिक बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनने का प्रस्ताव आरसीबी (RCB) के हेड कोच एंडी फ्लावर (Andy Flower) को दिया था लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है.
  • एंडी फ्लॉवर ने कंफर्म किया है कि वे भारतीय टीम का हेड कोच बनने के इच्छुक नहीं है और इस पद के लिए आवेदन नहीं करेंगे. फ्लावर ने ये भी कहा कि वे फ्रेंचाइजी क्रिकेट में कोचिंग जारी रखेंगे.

ये भी पढें- रोहित-हार्दिक के झगड़े का इस भारतीय खिलाड़ी को होगा फायदा! बन सकता है टीम इंडिया का अगला कप्तान  

कोचिंग का रहा है लंबा अनुभव

  • आईपीएल 2024 में आरसीबी (RCB)  को कोचिंग देने वाले एंडी फ्लॉवर (Andy Flower) का कोचिंग के क्षेत्र में लंबा अनुभव रहा है. 2007 से इस क्षेत्र में जुड़े फ्लावर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट और लीग क्रिकेट के बड़े और सफल कोचों में से एक हैं.
  • फ्लॉवर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के निदेशक और कोच रहे हैं. उनके कार्यकाल में इंग्लैंड ने टी 20 विश्व कप 2010, एशेज जीता था.  फ्लावर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कंसल्टेंट रहे हैं.
  • लीग क्रिकेट में वे आईपीएल में पंजाब किंग्स, एलएसजी के बाद आरसीबी के साथ बतौर हेड कोच जुड़े हैं.
  • एलएसजी ने उनकी कोचिंग में ही लगातार दो बार (2022, 2023) में आईपीएल में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था.
  • आईपीएल के अलावा फ्लावर पीएसएल और सीपीएल में भी कोचिंग करते हैं.

एक बेहतरीन बल्लेबाज

  • एंडी फ्लॉवर (Andy Flower) का जन्म 28 अप्रैल 1968 को साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हुआ था लेकिन उन्होंने क्रिकेट जिंबाब्वे के लिए खेली.
  • 1992-2003 तक जिंबाब्वे के लिए खेलने वाले फ्लावर को देश के महानतम बल्लेबाज के रुप में जाना जाता है. वे एक विकेटकीपर बल्लेबाज थे.
  • फ्लॉवर के करियर पर नजर डालें तो 63 टेस्ट में 12 शतक और 27 अर्धशतक लगाते हुए 51.54 की औसत से 4,794 और 213 वनडे में 4 शतक और 55 अर्धशतक लगाते हुए 35.34 की औसत से 6786 रन बनाए बनाए हैं.
  • फ्लॉवर के प्लेइंग डेज जिंबाब्वे एक मजबूत टीम हुआ करती थी और किसी भी फॉर्मेट में किसी भी टीम को हराने का माद्दा रखती थी. जानकारी के मुताबिक फ्लावर ने 2013 में इंग्लैंड की नागरिकता ले ली थी.

ये भी पढ़ें- “सिर्फ चिल्लाने से…” RCB की हार के बाद अंबाती रायडू ने उगला ज़हर, विराट कोहली पर साधा निशाना

bcci team india indian cricket team RCB Andy Flower