RCB ने आखिरकार कर लिया कप्तान-उपकप्तान के नाम फाइनल! विराट-भुवी नहीं बल्कि इन 2 खिलाड़ियों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
Published - 22 Dec 2024, 10:16 AM

Table of Contents
RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के उलटे दिन शुरु हो चुके हैं. 18वें सीजन की शुरुआत होने में कुछ ही महीनों का समय बचा है. उससे पहले सभी टीमें अपने कप्तान को लेकर तैयारियों में जुट गई हैं कि आगामी सीजन में किन प्लेयर्स कैप्टेंसी की जिम्मेदारी सौंपी जाए. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी RCB के खेमे से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. फ्रेंचाइजी ने फॉफ डुप्लेसिस को रिलीज किए जाने के बाद नए कप्तान और उपकप्तान नाम लगभग नाम फाइनल कर लिया है. जिसकी अधिकारिक पुष्टी होनी बाकी है. आइए जानते हैं कौन वह खिलाड़ी...?
RCB ने कप्तान और उपकप्तान का नाम लगभग किया फाइनल !
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/22/U9UmwdZJYWF9ixbVSDQz.png)
आईपीएल 2025 में RCB नए कप्तान के साथ उतरेगी. क्योंकि मेगा ऑक्शन से पहले पूर्व कप्तान फॉफ डुप्लेसिस को रिलीज कर दिया गया. उसके बाद इस बात की चर्चा जोरों पर है कि 18वें सीजन में कप्तान कौन होगा. हालांकि मीडिया रिपोर्ट में दांवा किया जा रहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) को फिर से कप्तान के रूप में देखा जा सकता है. लेकिन, फ्रेंचाइजी ने अभी तक ऐसे कोई संकेत नहीं दिए हैं. जिससे साफ होता है कि आरसीबी नए कप्तान के साथ ही नजर आ सकती है.
इस बीच बड़ी खबर निकलकर यह सामने आ रही है कि ऑल राउंडर क्रुणाल पांड्या को कप्तान RCB का नया कप्तान चुना जा सकता है. इसके अलावा उनके डिप्टी के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को उपकप्तान के रूप में देखा जा सकता है. हालांकि, अभी इस पर फ्रेंचाइजी की ओर से पुष्टी होनी अभी बाकी है, लेकिन इन 2 प्लेयर्स के नाम कप्तान पर मुहर लग सकती है.
क्रुणाल पांड्या कप्तानी के मामले में है काफी अनुभवी
हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या को आईपीएल 2025 मेगा-नीलामी में आरसीबी ने 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्हें खरीदने के पीछे टीम ने उनमें भविष्य का कप्तान जरूर देखा होगा. क्योंकि, क्रुणाल पांड्या के मामले में काफी अनुभवी है. उन्होंने केएल राहुल की गैर मोजूदगी में LSG के किएल कप्तानी है. इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा की टीम के लिए कैंप्टेंसी करते हैं. ऐसे में उन्हें आगामी सीजन में RCB की कप्तानी मिल सकती है.
ऐसा रहा है आईपीएल करियर
इंडियन प्रीमियर लीग में क्रुणाल पंड्या के करियर की बात करे तो 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होते हैं. उन्होंने 2016 में डेब्यू कियाथा. अभीतक आईपीएळ में 127 मैच खेल चुके हैं. आईपीएल में क्रुणाल पंड्या के नाम 1627 रन दर्ज हैं, इस उनका क्रुणाल का सर्वोच्च स्कोर 61 रनहै. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो क्रुणाल ने 76 बल्लेबाजों का शिकार कर चुके हैं.
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।