हॉल ऑफ फेम’ में RCB ने डिविलियर्स और क्रिस गेल को किया शामिल, जानिए क्या कुछ कहा?

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2022

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हॉल ऑफ फेम’ में अपने पुराने साथी डिविलियर्स और क्रिस गेल को शामिल किया. एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल RCB के लिए काफी लंबे समय तक खेले हैं. दोनों खिलाड़ियों को विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. हर कोई इनकी धाकड़ बल्लेबाजी का दीवाना है. वहीं अगले साल क्रिस गेल को आईपीएल में खेलता हुआ देखा जा सकता है.

'हॉल ऑफ फेम' में शामिल हुए डिविलियर्स और क्रिस गेल

 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के ट्विटर आकाउंट से एक वीडियो जारी किया गया है. जिसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हॉल ऑफ फेम’ अपने पुराने साथी डिविलियर्स और क्रिस गेल को शामिल किया. ये दोनों खिलाड़ी वीडियो कॉल के जरिए टीम के खिलाड़ियों से रूबरू हुए. भले ही ये दोनों खिलाड़ी अब RCB का हिस्सा ना हो, लेकिन दोनों ने आरसीबी के लिए बड़ा योगदान दिया है.

डिविलियर्स ने RCB के लिए काफी लंबे समय तक खेला है. उनकी पुरनी यादें इस टीम के साथ जुड़ी हुई है. उन्होंने साल 2016 की यादों को याद किया. जब उन्होंने बड़ी साझेदारी कर टीम को क्वालीफायर 1 में जीत दिलाई थी. वहीं इस खास मौके डिविलियर्स पर आरसीबी हॉल ऑफ फेम में शामिल पर भावुक दिखाई दिए. डिविलियर्स ने बातचीत के दौरान कहा कि,

'वहाँ बैठे लड़कों के लिए क्या ही अद्भुत विशेषाधिकार है. सच कहूं तो मैं काफी भावुक हूं जैसा कि आप जानते हैं, मैं क्रिकेट से थोड़ा बाहर हो गया हूं. बस आप लोगों को टीवी पर देखना और वास्तव में सीजन में आने वाली चीजों के बारे में सोचकर थोड़ा उत्साहित हूं, मुझे विश्वास है कि यह सीजन विशेष होने वाला है'

क्रिस गेल ने RCB का किया धन्यावाद

hall of fame, RCB chris gayle and ab de villiers

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को हॉल ऑफ फेम में जोड़ा गया. क्रिस गेल इस टीम को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वह अगले सीजन में दोबारा आईपीएल में नजर आ सकते हैं. वहीं हॉल ऑफ फेम में जुड़ने के बाद उन्होंने फ्रेंचाइजी का धन्यवाद किया. उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि,

'मैं हर चीज के लिए बिरादरी, आरसीबी फ्रेंचाइजी को धन्यवाद देना चाहता हूं. यह वास्तव में मेरे लिए भी खास रहा है. किसी शानदार चीज़ में शामिल होना. मैं आरसीबी को हमेशा अपने दिल के करीब रखूंगा. मैंने कुछ खास खिलाड़ियों, कुछ खास कोचों के साथ भी कुछ यादें साझा की हैं'

RCB IPL 2022 RCB 2022