IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली के इन 2 खिलाड़ियों को किया ट्रेडिंग के जरिए टीम में शामिल

आईपीएल 2021 की तैयारियां जोरों पर हैं। 20 जनवरी को सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी टीमों के रिटेन व रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी। रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने अपनी टीम के 12 खिलाड़ियों को रिटेन व 10 खिलाड़ियों को रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखाया है। वहीं विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने 2 खिलाड़ियों को ट्रेडिंग के जरिए टीम में शामिल कर लिया है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2 खिलाड़ियों को किया ट्रेड

आईपीएल 2021 के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने तैयारी शुरु कर दी है। इसी क्रम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने आईपीएल आगामी आईपीएल सीजन के लिए रिटेन व रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। साथ ही फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस बात की सूचना दी है कि उन्होंने 2 खिलाड़ियों को ट्रेडिंग के जरिए टीम से शामिल किया है। जिसमें एक हैं दिल्ली कैपिटल्स के हर्षल पटेल व दूसरे हैं डेनियल सैम्स।

कैसा रहा दोनों खिलाड़ियों का अब तक का प्रदर्शन?

विराट कोहली की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल 2020 का सीजन अच्छा था। फ्रेंचाइजी ने तीन साल बाद प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई किया था। हालांकि टीम फाइनल तक नहीं पहुंच सकी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में ट्रेडिंग के जरिए शामिल हुए दिल्ली कैपिटल्स के हर्षल पटेल को आईपीएल 2020 में 5 मैच खेलने का मौका मिला था, जहां उन्होंने 11 रन बनाए थे व 3 विकेट चटकाए थे। वहीं विदेशी खिलाड़ी तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स को पिछले सीजन में दिल्ली ने 3 मैच खिलाए थे, लेकिन वह एक भी विकेट निकालने में कामयाब नहीं हो सके।

आरसीबी के रिटेन, रिलीज व पर्स वैल्यू

रिलीज खिलाड़ी – गुरप्रीत सिंह, मोईन अली, आरोन फिंच, क्रिस मॉरिस, पवन नेगी, शिवम दुबई, इसुरु उडाना, पार्थिव पटेल, डेल स्टिन, उमेश यादव।

रिटेन खिलाड़ी –विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, केन रिचर्डसन, शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, जोश फिलिप, पवन देशपांडे, एडम जंपा।

ट्रे़डिंग के जरिए किया शामिल- हर्षल पटेल, डेनियल सैम्स

पर्स वेल्यू – 35.7 करोड़