रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आईपीएल 2022 में प्लेऑफ की तरफ बड़ी तेजी से बढ़ रही है. आईपीएल 2022 के 54वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान में ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान में उतरी थी. जिसके बाद आरसीबी ने इस मुकाबले में हैदराबाद 67 रनों के धूल चटा दी.
जबकि टीम के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली इस मैच की पहली गेद पर ही गोल्डन डक का शिकार हो गए थे. उसके बावजूद भी RCB ने इस मुकाबले को बड़ी आसानी से जीत लिया.चलिए आपको बताते हैं आईपीएल में ग्रीन जर्सी पहनकर मैच खेलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम का प्रदर्शन कैसा रहा है?
ग्रीन जर्सी में क्या कहते है RCB के आकड़े ?
IPL 2022 के 15वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कमान फाफ डु प्लेसिस के हाथों में है. उनकी अगुवाई में टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार देखने को मिला है. चाहें उनका स्टार खिलाड़ी विराट कोहली भले ही रन नहीं बना पा रहा हो. लेकिन, बैंगलोर लगातार मैच जीत कर बड़ी तेजी के साथ प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ा रही है.
दिलचस्प बात यह कि जब-जब आरसीबी को ग्रीन जर्सी में जीत मिली है. तो उसने आईपीएल के टूर्नामेंट में बड़ा करनामा किया ऐसा हम नहीं बल्कि आकड़े इस बात के गवाह हैं. आरसीबी की टीम ने आईपीएल के इतिहास में अब तक 11 बार ग्रीन जर्सी पहनकर मैच खेला है, जिसमें उसे केवल 3 बार ही जीत मिली है और ये जीत उसे साल 2011, 2016 और 2022 में नसीब हुई है.
चौकाने वाली बात यह है कि 2011 और 2016 में ग्रीन जर्सी में जीत मिलने के बाद टीम फाइनल तक पहुंची है. वहीं अब साल 2022 में RCB को ग्रीन जर्सी में SRH के खिलाफ जीत मिली है. ग्रीन जर्सी ने साफ तौर से संकेत दे दिया है कि वह इस साल फाइनल मैच जरूर खेलेंगी. यह देखना अपने आप में बड़ा दिलचस्प होगा.
ग्रीन जर्सी में जीतने के बाद RCB जरूर खेलती है फाइनल मैच
अगर आप आरसीबी के समर्थक है तो, यह आकड़े आपको थोड़ी राहत पहुंचा सकते हैं. क्योंकि फैंस बड़े लंबे समय से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को आईपीएल का खिताब जीतने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. इस साल उनका यह सपना पूरा होता हुआ दिखाई दे रहा है.
आरसीबी ने जब-जब ग्रीन जर्सी में जीत हासिल की है. जब-जब वह आईपीएल में फाइनल में खेलने में सफल रही है. आपको याद दिला दें कि, साल 2011, 2016 में ग्रीन जर्सी में जीत मिली थी. जिसके बाद उसने टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला था. इस बात का इतिहास गवाह है.
RCB ने ग्रीन जर्सी में कब-कब खेले मुकाबले, देखें पूरी लिस्ट
2011 - जीत (फाइनलिस्ट)
2012 - हार
2013 - हार
2014 - हार
2015 - कोई रिजल्ट नहीं
2016 -जीत (फाइनलिस्ट)
2017 - हार
2018 - हार
2019 - हार
2020 -हार
2022 -जीत (अभी टूर्नामेंट का फाइनल मैच बाकी है)