RCB will wear green jersey vs SRH-IPL 2022

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी (RCB) ने आईपीएल 2022 में ज़बरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है और सबको काफी प्रभावित किया है. नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में टीम ने इस सीज़न अब तक 11 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 6 में जीत दर्ज की है. जिसके चलते पॉइंट्स टेबल में टीम 12 अंकों के साथ चौथे पायदान पर बनी हुई है. वहीं अब आरसीबी (RCB) का अगला मुकाबला हैदराबाद से 8 मई को है. जिसमें टीम ब्लैक और रेड जर्सी में नहीं बल्कि ब्लैक और ग्रीन जर्सी में खेलते हुए नज़र आएंगी.

RCB हैदराबाद के खिलाफ पहनेगी ग्रीन जर्सी

आपको बता दें कि 8 मई रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ ग्रीन जर्सी पहनकर खेलती हुई नज़र आएगी. 2011 से आरसीबी हर आईपीएल सीज़न में एक मैच में ज़रूर ग्रीन जर्सी पहनती है. ग़ौरतलब है कि पिछले साल फ्रेंचाइजी ऐसा करने में बखूबी नाकाम रही थी.

लेकिन इस बार यानी आईपीएल 2022 में टीम ने पूरी तरह से ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है. रविवार दोपहर साढ़े 3 बजे से आरसीबी के खिलाड़ी ग्रीन जर्सी में खेलते हुए नज़र आएंगे. फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ग्रीन जर्सी में खिलाड़ियों की तस्वीरें और कुछ वीडियो भी शेयर की है.

आखिर क्यों पहनती है RCB ग्रीन जर्सी?

RCB Green Jersey

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर साल 2011 के आईपीएल से हर साला ग्रीन जर्सी इसलिए पहनती है क्योंकि वह पूरे विश्व को पर्यावरण का महत्व बताना चाहते हैं और साथ ही लोगों को इसे हरा-भरा रखकर सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं. ज़ाहिर सी बात है कि अगर हम पर्यावरण की देखभाल करेंगे तो पर्यावरण हमारी भी देखभाल करेगा. लेकिन अगर हम अपने इन्वायरमेंट को लेकर लापरवाही करते रहे तो आने वाले समय में मनुष्य के पास सांस लेने तक के लिए साफ़ हवा नहीं होगी, वहीं जब दुनिया में हरियाली नहीं रहेगी तो ग्लोबल वॉर्मिंग बढ़ेगी और तापमान में लगातार इज़ाफ़ा देखने को मिलेगा.

तो लोगों को पर्यावरण बचाने के लिए प्रेरित करने के लिए आरसीबी यह ग्रीन जर्सी हर साल पहनती है. वहीं इस साल आरसीबी सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ #GOGreen और #ForPlanetEarth जैसे हैशटैग्स का भी इस्तेमाल करने वाली है.