RCB: महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स महिला और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला (DCW vs RCBW) के बीच खेला गया. इस एतिहासिक मुकाबले को 8 विकेट से जीतकर बैंगलोर टीम ने पहला टाइटल अपने नाम किया. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने अपनी तिजोरी का मुंह खोल दिया है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि खिताब जीतने वाली टीम को कुल कितनी राशि मिली. जबकि हारने के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स की कितनी कमाई हुई?
दिल्ली को हराकर RCB ने जीता WPL 2023 का खिताब
दिल्ली के अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स महिला और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला (DCW vs RCBW) के बीच खेला गया. दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए लड़खड़ा गई शेफाली वर्मा और कप्तान मेग लैनिंग के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया.
इन दोनों बैटर्स के बीच पहले विकेट के लिए 64 रनों की पार्टनरशिप हुई. जिसके बाद दिल्ली के बल्लेबाज जल्दी में नजर आए और विकेटों का पतन सा लग गया. जेमिमा रॉड्रिक्स और ऐलिस कैप्सी अपना खाता तक नहीं खोल सकीं. हालात बद से बदत्तर हो चले गए. जिस कारण दिल्ली निर्धारित 20 ओवर भी पूरे नहीं खेल सकी और 18. 3 ओवरो में 113 रनों पर ही ढेर हो गई.
वहीं इस लक्ष्य के जबाव में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस मुकाबले को 8 विकेट और 3 गेंद शेष रहते ही जीत लिया और कप्तान स्मृति मंधाना ने RCB को पहला खिताब जीता दिया. बैंगलोर की इस जीत में मंधाना (31), सोफी डिवाइन 32 रनों की पारी खेली. जबकि एलिस पैरी ने नाबाद 35 और ऋचा घोष ने नाबाद 17 रनों का योगदान दिया.
ऐतिहासिक जीत पर बैंगलोर पर हुई पैसों की बरसात
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम ने WPL 2023 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. विराट कोहली एंड कप्तानी पिछले 16 सालों में कर सकी स्मृति मंधाना ने महज दूसरे सीजन में चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली. RCB के फैंस लंबे समय से पुरूष टीम से उम्मीदे लगाए बैठे थे. लेकिन, हर बार फैंस के उम्मीदों को बड़ा झटका लगता था. इस बार आखिरकार महिला टीम ने ट्रॉफी जीत कर फैंस का सपना पूरा कर दिखाया. वहीं इस एतिहासिक जीत पर RCB को बंपर प्राइज मिला. चैंपियन बनने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्राइज़ मनी के रूप में 6 करोड़ रुपये अपने नाम किये.
हारने के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स की लगी लॉटरी
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने WPL 2024 में मेग लेनिंग की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन, दुर्भाग्यपूर्ण दिल्ली की टीम फाइनल में अच्छा नहीं कर सकी. इस टीम के पास होम ग्राउंड में चैंपियन बनने का सुनहरा मौका, लेकिन, हाथ से फिसल गया. फाइनल मिली हार के बावजूद भी दिल्ली कैपिटल्स पर पैसो की बरसात हुई है. बता दें कि उपविजेता रहने वाली दिल्ली कैपिटल्स को 3 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर मिले.
PSL में मिलती WPL में हारने वाली टीम से भी कम धनराशी
पाकिस्तान प्रीमियर लीग यानी PSL की तुलना दुनिया की सबसे बड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से की जाती है. जबकि हकीकत क्या है यह पूरी दुनिया जानती है. आईपीएल के सामने पीएसएल पैसों और नामचीन खिलाड़ियों के मामले कहीं से कहीं तक नहीं टिकती है. PSL में संन्यास ले चुके खिलाड़ी भी हिस्सा लेते हैं. जबकि आईपीएल में अधिकांश मौजूदा समय में खेल रहे प्लेयर्स को प्राथमिकता दी जाती है.
वहीं PSL का खिताब जीतने वाली टीम को मिलने वाली राशि की बात करें तो 3.5 करोड़ रूपये मिलते हैं. जबकि इससे ज्यादा तो भारत में हाल में शुरु हुई टी20 लीग WPL में जीतने वाली महिला टीम को मिलते हैं. बता दें कि WPL का खिताब जीतने वाली टीम को 6 करोड़ की मोटी रकम दी जाती है और उपविजेता को 3 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम अदा की जाती है. यानी WPL में हारने वाली टीम के बराबर PSL विजेता का ईनामी राशि मिलती है.
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी नहीं, बल्कि ये भारतीय खिलाड़ी IPL 2024 में आखिरी बार करेगा कप्तानी? अगले सीजन जगह भी मिल जाए तो होगी किस्मत