6,6,6,6,6,6,6,6….. RCB के खूंखार खिलाड़ी ने टी20 में काटा भौकाल, 172 रन जड़ मचाया कोहराम

Published - 08 Nov 2025, 03:24 PM | Updated - 08 Nov 2025, 03:32 PM

RCB

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का खिताब पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने जीता था। 17 साल के लंबे इंतजार और लगातार असफलताओं के बाद 18वें संस्करण में रजत पाटीदार पहले कप्तान बने, जिन्होंने आरसीबी को उनकी पहली ट्रॉफी दिलाई थी।

लेकिन अब इसी बीच आरसीबी (RCB) के खूंखार खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट में बल्ले से जमकर भौकाल काटा और देखते ही देखते 172 रन की शानदार पारी खेल डाली। इस खिलाड़ी ने अपनी इस धाकड़ पारी में केवल 76 गेंदों का सामना किया था और जमकर चौके-छक्कों की बौछार करी। चलिए आपको बताते हैं कौन ये आरसीबी (RCB) का खूंखार खिलाड़ी।

50 गेंदों पर ठोका RCB के खिलाड़ी ने शतक

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के पूर्व सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फिंच ने 3 जुलाई 2018 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेले गए तीसरे टी20 मैच में मात्र 76 गेंदों पर 172 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी।

हालांकि, फिंच ने अपना अर्धशतक 22 गेंदों पर पूरा किया था और 50 गेंदों पर शानदार शतक ठोक दिया था। फिंच ने शतक तक पहुंचने के लिए 10 चौके और 5 छक्के मारे थे। लेकिन, फिंच का प्रकोप यही समाप्त नहीं हुआ।

शतक पूरा करने के बाद वह और भी तेजी से रन बनाने लगे और देखते ही देखते उन्होंने हरारे के मैदान पर कोहराम मचाकर रख दिया। जब फिंच बल्लेबाजी कर रहे थे तो जिम्बाब्वे के गेंदबाज बचने का ठिकाना ढूंढते नजर आए। लेकिन, फिंच ने किसी भी गेंदबाज पर बिल्कुल भी रहम नहीं दिखाया।

खेल डाली 172 रन की ऐतिहासिक पारी

जिम्बाब्वे के खिलाफ 50 गेंदों पर शतक पूरा करने के बाद एरॉन फिंच ने काफी तेजी से रन बटोरने शुरू कर दिए थे और देखते ही देखते उन्होंने 76 गेंदों पर 172 रन की ऐतिहासिक पारी खेल डाली। फिंच को अपने अगले 72 रन बनाने के लिए केवल 26 गेंदें खेली और उनके 172 रन की पारी में 16 चौके और 10 छक्के शामिल थे।

RCB

वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 226.31 का था। जिम्बाब्वे के खिलाफ फिंच की तूफानी बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जहां डार्सी शॉर्ट ने 42 गेंदों पर 46 रन बनाए थे, जिसमें केवल तीन चौके और दो छक्के शामिल थे।

इस दौरान डार्सी का स्ट्राइक रेट 109.52 का था। उस समय फिंच 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे थे। और, फिंच की इसी पारी के चलते वह 20 ओवर में 229/2 तक पहुंचने में सफल रही।

IPL 2026 से पहले RCB ने लिया बड़ा फैसला, 17 सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी को अगले दो साल के लिए किया रिटेन

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 172 रन की पारी खेलकर ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। दरअसल, टी20 इंटरनेशनल में फिंच द्वारा बनाए गए 172 रन किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।

अभी तक टी20 इंटरनेशनल में फिंच से बड़ी पारी कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं खेल पाया है। लेकिन टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है।

उन्होंने साल 2013 में आरसीबी (RCB) के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 66 गेंदों पर 175 रन की शानदार पारी खेली थी। जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में फिंच ने इस रिकॉर्ड पर कब्जा किया हुआ है। वहीं, बता दें कि, एरॉन फिंच भी आरसीबी (RCB) ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने 2020/21 में फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया था।

IPL 2026 के लिए RCB ने बदल डाली पूरी टीम, सिर्फ 4 खिलाड़ियों को किया रिटेन, बाकी सभी को दिखाया बाहर का रास्ता

Tagged:

aaron finch RCB cricket news T20I Cricket
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच ने।

यह पारी उन्होंने 3 जुलाई 2018 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली थी।

वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है।