"चेन्नई फिक्सर किंग्स", फाफ डुप्लेसिस के विकेट पर मचा बवाल, RCB फैंस ने धोनी पर लगाए फिक्सिंग के आरोप

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"चेन्नई फिक्सर किंग्स", Faf du Plessis के विकेट पर मचा बवाल, RCB फैंस ने धोनी पर लगाए फिक्सिंग के आरोप

शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के 68वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के कप्तान फाफ़ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेली। एक छोर पर खड़े रहकर उन्होंने छक्के-चौकों बरसाए और आरसीबी के स्कोर को 218 तक पहुंचाया। लेकिन इस बीच मिचेल सैन्टनर ने उन्हें (Faf du Plessis) रन आउट कर पवेलीयन वापिस भेज दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते दिखाई दिए।

Faf du Plessis ने जड़ा अर्धशतक 

  • 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 68वां मुकाबला खेला गया। बैंगलोर के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ।
  • टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई मेजबान टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। इस स्कोर में फाफ़ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) का अहम योगदान रहा।
  • उन्होंने 38 गेंदों पर 54 रन की कप्तानी पारी खेल टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया। लेकिन 12.6 ओवर में मिचेल सैन्टनर ने फाफ़ डु प्लेसिस को रन आउट कर उनकी अर्धशतकीय पारी का अंत किया।

सैंटनर ने Faf du Plessis को किया रन आउट

  • हालांकि, इससे क्रिकेट फैंस बिल्कुल खुश नहीं हुए और सोशल मीडिया पर अंपायर समेत चेन्नई सुपर किंग्स को ट्रोल करते दिखे। दरअसल, हुआ ये कि 13वें ओवर की अंतिम गेंद मिचेल सैंटनर ने रजत पाटीदार को डाली.
  • इस पर बल्लेबाज ने बड़ा शॉट खेलना चाहा। लेकिन मिचेल सैंटनर ने बॉल को रोकने की कोशिश की। हालांकि, गेंद उनकी उंगलियों से लगकर सीधा नॉन स्ट्राइकर एंड के स्टंप पर जा लगी।
  • इसी के साथ सीएसके ने फाफ़ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) के रन आउट की अपील की। ऐसे में फील्ड अम्पायर ने थर्ड अम्पायर का रुख किया।
  • रीप्ले देखने के बाद पता चला कि जब गेंद स्टंप्स पर लगी तब फाफ़ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) का बल्ला हवा में था। इसलिए थर्ड अंपायर ने उन्हें रन आउट करार दिया। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।

Faf du Plessis के आउट होने पर फैंस ने दी प्रतिक्रिया 

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Faf Du Plessis Virat Kohli MS Dhoni IPL 2024