6,6,6,6,6,4,4,4,4..... RCB नहीं समझ पाया इस कंगारू बल्लेबाज का टैलेंट, अब इंडिया A के खिलाफ तूफानी शतक जड़ कोहली एंड कपंनी को दिया मुंहतोड़ जवाब
Published - 17 Sep 2025, 11:03 PM | Updated - 17 Sep 2025, 11:37 PM

Table of Contents
RCB: लखनऊ का इकाना स्टेडियम इस समय इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जा रहे अनऑफिशियल टेस्ट मैच का गवाह बना हुआ है। पहले दिन सैम कोंस्टास के शतक ने दर्शकों का ध्यान खींचा, लेकिन दूसरे दिन मैदान पर वो आतिशी पारी देखने को मिली जिसने भारतीय गेंदबाजों को बेबस कर दिया।
आरसीबी (RCB) के लिए आईपीएल 2020 में खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए महज 87 गेंदों पर 123 रन की नाबाद पारी खेलकर सबको हैरान कर दिया। इस बल्लेबाज़ को आरसीबी (RCB) ने मौके कम दिए और इसने अपनी बल्लेबाज़ी से अपनी प्रतिभा साबित की। आइये जानते हैं कौन है यह बल्लेबाज़ ?
टेस्ट क्रिकेट में भी दिखा आईपीएल वाला अंदाज़
आईपीएल 2020 में आरसीबी (RCB) का हिस्सा रहे जोश फिलिप ने बल्लेबाजी में बिल्कुल भी टेस्ट क्रिकेट वाला धीमा या बचाव भरा अंदाज़ नहीं दिखाया, बल्कि शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाते हुए बल्लेबाज़ी की। उन्होंने शुरुआत से ही गेंदबाजों पर हावी रहते हुए आईपीएल वाला अंदाज़ पेश किया।
141.38 की स्ट्राइक रेट से खेले गए इस शतक में 18 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। खासकर हर्ष दुबे और तनुश कोटियन जैसे युवा भारतीय गेंदबाज उनकी मार के सामने टिक ही नहीं पाए। हर्ष दुबे के एक ओवर में फिलिप ने एक छक्का और लगातार तीन चौके लगाकर दर्शकों को टी20 माहौल का अहसास करा दिया।
मिले मौके का फिलिप ने उठाया पूरा फायदा
फिलिप को इस पारी में एक जीवनदान भी मिला जब नारायण जगदीशन ने उनका आसान कैच छोड़ दिया। लेकिन इस मौके को उन्होंने अपनी पारी में बदल दिया। पहले लियाम स्कॉट के साथ 81 रन की साझेदारी और फिर जेवियर बार्टलेट के साथ नाबाद 118 रन जोड़ते हुए उन्होंने टीम को मज़बूत आधार दिया।
बार्टलेट ने 24 गेंदों पर 39 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जबकि फिलिप ने स्ट्राइक रोटेट करते हुए भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा।
भारत A के गेंदबाजों की ली कड़ी परीक्षा
भारतीय A गेंदबाजों के लिए यह पारी किसी सख्त इम्तिहान से कम नहीं रही। हर्ष दुबे ने तीन विकेट लेकर टीम को कुछ राहत दी, वहीं गुरनूर बरार को दो और खलील अहमद को एक सफलता मिली।
लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा और तनुश कोटियन पूरी तरह नाकाम रहे। कृष्णा ने 16 ओवर में 86 रन दिए तो कोटियन ने 21 ओवर में 119 रन लुटा डाले। यही वजह रही कि ऑस्ट्रेलिया ए ने 532/6 के विशाल स्कोर पर पारी घोषित की।
RCB में नजरअंदाज, लेकिन इंडिया A के खिलाफ बल्ले से दर्ज कराई जोरदार मौजूदगी
जोश फिलिप की यह पारी उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है। आरसीबी (RCB) की टीम में 2020 सीजन के दौरान उन्हें भरपूर मौके नहीं मिले और बाद में फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें रिटेन भी नहीं किया।
लेकिन अब उसी RCB के गढ़ यानी भारत में उन्होंने बल्ले से ऐसा तूफान मचाया कि विराट कोहली की टीम को भी जवाब मिल गया। यह शतक सिर्फ रन बनाने की कहानी नहीं है, बल्कि यह संदेश है कि अगर उन्हें मौके मिलते तो वे आईपीएल में भी बड़ी भूमिका निभा सकते थे।
आईपीएल 2020 सीजन में RCB के लिए खेलते हुए जोश फिलिप ने पांच मैच खेले जिसमे उन्होंने केवल 78 रन बनाये और उनका हाईएस्ट स्कोर 33 रन रहा।
फिलिप की पारी क्यों है खास?
जोश फिलिप का यह शतक सिर्फ आंकड़ों में चमकने वाला नहीं था, बल्कि उनके इरादों को भी दर्शाता है। 80 गेंदों पर शतक पूरा करना, स्पिनरों पर लगातार हमला बोलना और तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक खेलना यह साबित करता है कि उनके पास टेस्ट क्रिकेट में भी लंबी रेस का घोड़ा बनने की क्षमता है।
इंडिया ए ने की ठोस शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया ए ने अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 532 रन पर घोषित की। पारी घोषित करने के बाद जब इंडिया ए बल्लेबाजी करने उतरी, तो टीम ने ठोस शुरुआत की। अभिमन्यु ईश्वरन और नारायण जगदीशन की जोड़ी ने 17 ओवर में बिना विकेट खोए 88 रन जोड़े।
उसके बाद अभिमन्यु ईश्वरन 44 रन बनाकर लियम स्कॉट का शिकार बने उसके बाद दिन का खेल ख़त्म होने तक साई सुदर्शन 20 और जगदीशन 50 रन बनाकर क्रीज पर डटे रहे।
दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक इंडिया ए का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 116 रन रहा। हालांकि भारतीय ए टीम अभी भी 464 रन पीछे है और मुकाबला लंबा खिंचने वाला है।
ये भी पढ़े : ओमान के खिलाफ कमजोर, लेकिन 21 सितंबर के लिए भारत ने तैयार की खूंखार प्लेइंग XI, अभिषेक, सूर्या, कुलदीप, बुमराह.....
Tagged:
RCB IND A vs AUS A IND A vs AUS A 2025