फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने गुरुवार को हुए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को बुरी तरह से रौंद दिया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन की शतकीय पारी के दम पर 187 रन को टोटल खड़ा किया. लेकिन जवाब में फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली (Virat Kohli) की तूफानी पारी ने क्लासेन के शतक को फीका कर दिया.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने चार साल बाद इस मैच में आईपीएल शतक जड़ा. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ के कसीदे आना शुरु हो गए. वहीं आरसीबी ने भी जीत के बाद विराट कोहली के शतक को ड्रेसिंग रुम में इंजॉय किया जिसकी वीडियो वायरल हो रही है.
RCB ने मनाया जश्न
गौरतलब है कि हैदराबाद को उसी के घर में हराने के बाद आरसीबी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. आरसीबी ने ड्रेसिंग रुम में अपने अंदाज़ में जश्न मनाया जिसकी वीडिया वायरल हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आरसीबी का पूरा खेमा खुश दिखाई दे रहा है. सभी खिलाड़ी विराट (Virat Kohli) की तूफानी पारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. सभी खिलाड़ी कैमरे पर अपना रिएक्शन भी साझा कर रहे हैं.
मोहम्मद सिराज जीत के बाद इतने उत्सुक हो गए की उन्होंने कैमरे के सामने फ्लाइंग किस भी दिया. विराट ने भी अपनी खुशी कैमरे के सामने ज़ाहिर की. वहीं वीडियो में विराट कोहली (Virat Kohli) की पारी की तारीफ कोच और स्पोर्ट स्टाफ भी करते नज़र आएं. वीडियो के अंत में आरसीबी की सेना अपना सोलोगन को जोश के साथ गुनगुना रही है.
SRH v RCB Dressing Room Reactions
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 19, 2023
A century for the ages, a partnership for the record books, and a victory that takes us to Top 4 in the points table.
A Happy Dressing Room but subdued celebrations as the team realises there’s a job in hand.#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 pic.twitter.com/EN7ehBXy6e
वायरल हो रही है वीडियो
वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. आरसीबी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो को साझा किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख से भी अधिक लोग देख चुके हैं. वहीं चार हज़ार से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. फैंस भी यह वीडियो देख काफी खुश हैं. फैंस आरीसबी के अनोखे अंदाज़ को पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर तमाम तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
नंबर 4 पर पहुंची आरसीबी
आईपीएल अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है. सभी टीमें प्लेऑफ की रेस में पहुंचने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही है. वहीं आरसीबी ने हैदराबाद को हराकर 2 अंक हासिल किए और अंक तालिका में नंबर 6 से 4 पर पहुंच गई. आरसीबी ने अब तक खेले गए 13 मुकाबले में 7 मैच को अपने नाम किया है और 6 मुकाबले में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है. आरसीबी को प्ले ऑफ की रेस में बने रहने के लिए उसे आगामी मैच को अपने नाम करना होगा. आरसीबी का आगामी मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ होगा.
यह भी पढ़ें: विराट-गंभीर की लड़ाई नहीं खत्म होने देना चाहते रजत शर्मा! गौतम के खिलाफ ऐसा ट्वीट कर आग में घी डालने का किया काम