IPL 2024 के प्लेऑफ़ में जाने की सबसे बड़ी दावेदार है ये 4 टीम, 2 ने तो आजतक ट्रॉफी को नहीं लगाया हाथ

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL 2024 के प्लेऑफ़ में जाने की सबसे बड़ी दावेदार है ये 4 टीम, 2 ने तो आजतक ट्रॉफी को नहीं लगाया हाथ

IPL 2024: 22 मार्च से आईपीएल के 17वें सीज़न का आगाज़ होने वाला है. इस बार आईपीएल कई मायनों में खास होने वाला है, कई स्टार खिलाड़ी इस सीज़न पहली बार आईपीएल में भाग लेकर सुर्खियां बिखेरेंगे. पहला मैच सीएसके और आरसीबी के बीच में बैंगलौर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है.

सीज़न के आगाज़ होने से पहले 19 दिसंबर को दुबई में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया था, जिसमें सभी फ्रेंचाइजियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था और अपनी टीम को मज़बूत किया. हालांकि आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के लिए कुल चार टीमें सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही है. लिस्ट में दो टीमें ऐसी हैं, जिसने आज तक ट्रॉफी पर कब्ज़ा नहीं जमाया है.

मुंबई इंडियंस

Mumbai indians (7)

आईपीएल प्लेऑफ की रेस में पहुंचने के लिए मुंबई की दावेदारी सबसे मज़बूत है. हार्दिक पंड्या के आने के बाद टीम का बल्लेबाज़ी विभाग के अलावा गेंदबाज़ी विभाग भी मज़बूत हो गया है. पिछले सीज़न जसप्रीत बुमराह चोट के कारण मुंबई से हिस्सा नहीं ले पाए थे, लेकिन इस सीज़न वे पूरी तरीके से फिट हैं और सभी मैच खेलने के लिए तैयार भी.

ऐसे में उनकी मौजूदगी से तेज़ गेंदबाज़ी विभाग भी मज़बूत नज़र आने वाला है. वहीं बल्लेबाज़ी विभाग पर नज़र डालें तो टीम के पास रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और टिम डेविड जैसे बड़े सितारे मौजूद हैं, जो अपने दम पर मैच को पलटाने का दम रखते हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स

IPL 2024 से पहले CSK को लगा करोड़ों का चूना, अचानक यह घातक खिलाड़ी हुआ लीग से बाहर

मिनी ऑक्शन में भी सीएसके ने अपने साथ कुछ नए खिलाड़ियों को जोड़कर टीम को मज़बूत किया था. सीएसके ने मिनी ऑक्शन में डेरिल मिचेल, समीर रिज़वी और रचीन रवींद्र जैसे घातक खिलाड़ियों को अपने दल का हिस्सा बनाया था. इसके अलावा सीएसके के पास सबसे अनुभवी कप्तान भी है.

इस लिहाज़ से सीएसके प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए सक्षम है. टीम के पास ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रचिन रवींद्र, एमएस धोनी जैसे सितारे हैं, जो सीएसके को प्ले ऑफ में पहुंचाने के लिए अपनी जान झोक सकते हैं. दुबे और मिचेल शानदार फॉर्म में भी हैं. मिचेल ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में कमाल की बल्लेबाज़ी की थी, जबकि दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैच की खेली गई टी-20 सीरीज़ में बैक टू बैक अर्धशतक जड़ा था.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

publive-imageआईपीएल ट्रॉफी को कभी न अपने नाम करने वाली फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी इस बार नए अवतार में नज़र आने वाली है. टीम ने अपने साथ अल्ज़ारी जोसेफ और कैमरून ग्रीन जैसे खिलाड़ी को जोड़ा है. ऐसे में कहा जा सकता है कि इस बार आरसीबी 16 साल के सुखे को खत्म कर सकती है.

आरसीबी के पास विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. ये खिलाड़ी अपने दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं. गेंदबाज़ी विभाग की बात करें तो टीम के पास मोहम्मद सिराज और आकाश दीप जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. ये दोनों गेंदबाज़ भारतीय टीम के लिए भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स

publive-image

केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की इस टीम में काफी गहराई नज़र आती हैं. टीम के बल्लेबाज़ी विभाग और टीमों की तुलना में काफी मज़बूत है.टीम के पास सलामी बल्लेबाज़ के रूप में केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, जैसे बल्लेबाज़ हैं. इसके अलावा मध्यक्रम में भी टीम के पास बड़े बड़े हिटर्स शामिल है, जिसमें निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोयनिस का नाम शामिल है.

स्पिन गेंदबाज़ी में भी टीम के पास अमित मिश्रा, क्रुणाल पंड्या मौजूद है. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में घातक गेंदबाज़ मार्क वुड मोहसिन खान और शिवम दुबे शामिल हैं. इस लिहाज़ से लखनऊ भी प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार है.

ये भी पढ़ें: “बीवी हो तो ऐसी”, मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ने RCB की नाक में किया दम, तो फैंस ने दिए अजीबो-गरीब रिएक्शन

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का दूसरा वरुण एरोन है ये घातक तेज गेंदबाज, 157kmph की रफ्तार से फेंकी गेंद, फिर भी रोहित ने टीम से निकाला

csk Mumbai Indians RCB LSG IPL 2024