प्ले-ऑफ खेलने से पहले ही RCB को लगेगा तगड़ा झटका, ये खिलाड़ी कर सकता है लीग से बाहर होने का फैसला

Published - 07 May 2025, 04:17 PM

RCB Could Be Without Key Overseas Star Romario Shepherd For IPL 2025 Playoffs Know Why

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी है। इस बार आरसीबी सभी खिलाड़ियों के मिले-जुले प्रदर्शन के चलते जीत के साथ लगभग प्ले-ऑफ में पहुंच चुकी हैं। लेकिन इस सब के बीच टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें बताया जा रहा है कि टीम का एक अहम खिलाड़ी प्ले-ऑफ यानी की नॉक आउट मुकाबलों से पहले ही टीम से बाहर होने का फैसला कर सकता है, जोकि आरसीबी के लिए मुसीबत बन सकता है।

RCB का ये खिलाड़ी दे सकता है टीम को बड़ा झटका

RCB Could Be Without Key Overseas Star Romario Shepherd For IPL 2025 Playoffs Know Why 1

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम आईपीएल 2025 में शानदार परफॉर्मेंस के साथ ही प्ले-ऑफ में अपनी कुर्सी लगभग पक्की कर चुकी है। लेकिन नॉक आउट मुकाबलों से पहले ही टीम के अहम खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड के टीम से अलग होने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, 21 मई से वेस्टइंडीड टीम को आयरलैंड के साथ वनडे सीरीज का आगाज करना है। वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें रोमारियो शेफर्ड का नाम शामिल है। जबकि वो आरसीबी की हिस्सा हैं और टीम के लिए अच्छा परफॉर्म भी कर रहे हैं। लेकिन अब उन्हें अपनी नेशनल टीम के साथ जुड़ना होगा।

CSK के खिलाफ रोमारियो शेफर्ड ने लगाया था अर्धशतक

रोमारियो शेफर्ड ने आरसीबी (RCB) के लिए पिछले ही मैच में शानदार हाफ सेंचुरी लगाई है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोमारियो शेफर्ड ने सिर्फ 14 गेंदों पर नाबाद 53 रन बना दिए थे। वो इस सीजन आरसीबी के लिए 4 मैच खेल चुके हैं। हालांकि, खिलाड़ी ने इसी पारी से सुर्खियां बटोरी हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के शमार जोसेफ भी सीरीज का हिस्सा हैं। वेस्टइंडीज के वनडे सीरीज 21 मई से खेलनी है। वहीं, आईपीएल 2025 के प्लेऑफ मुकाबले 20, 21 और 23 मई को खेले जाएंगे और फाइनल मैच 25 मई को होगा। लेकिन ये भी कहा जा रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों वाली टीम अगर प्ले-ऑफ में पहुंचती है, तो वेस्टइंडीज बोर्ड खिलाड़ियों को कुछ समय दे सकती है।

RCB ने पक्का कर लिया प्ले-ऑफ का टिकट!

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपना प्ले-ऑफ का टिकट लगभग पक्का कर लिया है। आरसीबी ने अब तक कुल 11 मैच खेल लिए हैं। जहां पर टीम ने 8 मैच में जीत के 16 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरी जगह पक्की कर रखी है। अभी प्ले-ऑफ की रेस में समीकरणों के हिसाब से 7 टीमें शामिल हैं। लेकिन माना जा रहा है कि आरसीबी का प्ले-ऑफ खेलना तय है।

ये भी पढ़ें- ''किस्तम हमारे साथ थी लेकिन..'' हारे हुए मैच में जीतने के बाद शुभमन गिल फूले नहीं समाए, बताया कहां पलटी बाजी

Tagged:

RCB Romario Shepherd Virat Kohli IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.