RCB के इस दिग्गज खिलाड़ी ने बीच मैदान अपने जीजा की कर दी पिटाई, LIVE मैच में कटा बवाल

Published - 25 Jan 2023, 10:58 AM | Updated - 24 Jul 2025, 03:41 AM

Faf Du Plessis Thunder Knock in SA T20

क्रिकेट जगत में आपको कई तरह के दिलचस्प किस्से और कहानियां देखने-सुनने को मिल जाती हैं। इन सब के बीच आपने ऐसा शायद ही कभी सुना होगा कि एक बल्लेबाज ने एक मैच में अपने ही जीजा की जबरदस्त पिटाई की हो। लेकिन ये कहानी सच्ची है। मौजूदा समय में खेले जा रहे SA20 लीग में मंगलवार (24 जनवरी 2023) को खेले गए एक मैच में जीजा और साले के बीच एक गजब का मुकाबला देखा गया।

फाफ डू प्लेसिस के सामने आए उनके जीजा

आईपीएल की टीम RCB के कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) के सामने इस मैच में उनके ही जीजा आ खड़े हुए। फाफ ने इस मैच में एक तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपने जीजा को भी नहीं बक्शा और उनकी बल्ले से खूब पिटाई की। बता दें फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) की बहन की शादी हार्डस विल्जोन (Hardus Wilson) से हुई हैं और इस मैच में दोनों जीजा-साला आमने सामने खड़े थे।

इस मैच में जीजा हार्डस विल्जोन डरबन सुपर जायंट्स की ओर से गेंदबाजी कर रहे थे। वहीं उनके साला बाबू फाफ ने विल्जोन की गेंदों की खूब धुनाई कर डाली। मंगवार को खेले गए इस मैच के दौरान विल्जोन की गेंद पर फाफ डू प्लेसिस ने 250 की स्ट्राइक रेट से रन कूटे। इसी बीच फाफ ने हार्डस विल्जोन की कुल 14 गेंदों का सामना किया और 36 रन बना धो डाले।

डू प्लेसिस ने जड़ा शतक

38 साल के इस गजब के बल्लेबाज ने इस मैच में 54 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक जड़ डाला। इस दौरान डू प्लेसिस ने 8 चौके और 8 छक्के की मदद से महज 58 गेंदों का समाने करते हुए कुल 113 रन बनाए। प्लेसिस ने 195 के तूफानी स्ट्राइक रेट से इस पारी को अंजाम दिया था। बता दें इस जबरदस्त बल्लेबाजी के बदोलट उनको इस मैच का मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

मंगलवा 23 जनवरी को खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए डरबन सुपर जायंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर कुल 178 रनों का स्कोर बना डाला। बाद में बल्लेबाजी के उतरी जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम ने कप्तान फाफ डू प्लेसी की शानदार पारी की मदद से 5 गेंद शेष रहते ही इस मैच को अपने नाम कर डाला।

यह भी पढ़ें - सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा पाकिस्तान का घमंड, ICC ने बाबर-रिजवान को किनारे कर सूर्या को दिया खास सम्मान

Tagged:

Faf Du Plessis फाफ डू प्लेसिस