IPL 2025 ऑक्शन में इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए RCB करेगी करोड़ों खर्च, ट्रॉफी का सूखा होगा खत्म

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2025 ऑक्शन में इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए RCB करेगी करोड़ों खर्च, ट्रॉफी का सूखा होगा खत्म

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। इस साल के आखिरी में नीलामी का आयोजन किया जा सकता है। लेकिन इससे पहले फैंस के बीच ऑक्शन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। अपनी टीमें मजबूत करने के लिए फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों पर करोड़ों खर्च कर सकती है।

वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) भी अपनी टीम में एक खूंखार बल्लेबाज को शामिल करने के लिए अपना खजाना खाली करने को तैयार होगी। यह खतरनाक बल्लेबाज टीम की ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने की उम्मीद बन सकता है।

IPL 2025 में इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए करोड़ों खर्च करेगी RCB

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इंडियन प्रीमियर लीग की उन टीमों में से एक है जो आज तक चैंपियन नहीं बनी है। पिछले 17 सालों से क्रिकेट फैंस आरसीबी के ट्रॉफी जीतने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
  • विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स की तिकड़ी तक बैंगलुरु को ट्रॉफी नहीं दिला सकी। ऐसे में अब आरसीबी की उम्मीद 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज से जुड़ गई है।
  • इस बल्लेबाज ने अपने तूफ़ानी प्रदर्शन से सभी के दिलों पर अपनी अपनी छाप छोड़ी है। दरअसल, दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए खेलने वाले प्रियांश आर्य ने ओपनिंग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है।

RCB के ट्रॉफी के सूखे को करेंगे खत्म

  • गेंदबाजों की धुनाई करते हुए उन्होंने खूब रन बनाए हैं। दिल्ली में खेली जा रही इस घरेलू लीग में प्रियांश आर्य सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।
  • आठ मैच की आठ पारियों में वह 576 रन जड़ चुके हैं। उन्होंने 195 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और दो शतक और चार अर्धशतक जमाए।
  • प्रियांश आर्य की इस बल्लेबाजी ने क्रिकेट फैंस को काफी खुश किया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि वह अपना नाम आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए देते हैं तो आरसीबी उन्हें खरीदने के लिए करोड़ों खर्च कर सकते हैं।

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले मचाया धमाल

  • दरअसल, खबर है कि फाफ डु प्लेसिस आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का साथ छोड़ सकते हैं, जिससे टीम में ओपनर की जगह खाली हो जाएगी।
  • इसलिए इस जगह को भरने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्रियांश आर्या को टीम में शामिल कर सकती है। हालांकि, अभी तक घरेलू क्रिकेट में उन्हें कुछ खास मौके नहीं मिले हैं।
  • लिस्ट ए क्रिकेट के पांच मैच खेलते हुए प्रियांश आर्य ने 69 रन बनाए हैं, जबकि 9 टी20 में उनके नाम 248 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं।

यह भी पढ़ें: भारत के लिए IND vs ENG टेस्ट सीरीज जीतना हुआ मुश्किल, बुमराह-शमी के लिए काल बनेगा ये अंग्रेज बल्लेबाज

यह भी पढ़ें: हाथ मलते रह गया BCCI और नाक के नीचे से भारत का होनहार क्रिकेटर चुरा ले गया कनाडा, तुरंत करवा लिया डेब्यू

indian cricket team RCB IPL 2025 Delhi Premier League 2024 Priyansh Arya