ग्लेन मैक्सवेल को RCB ने अचानक किया रिलीज, इन 6 खिलाड़ियों को भी निकाल फेंका फ्रेंचाइजी से बाहर!

author-image
Alsaba Zaya
New Update
ग्लेन मैक्सवेल को RCB ने अचानक किया रिलीज, इन 6 खिलाड़ियों को भी निकाल फेंका फ्रेंचाइजी से बाहर!

Glenn Maxwell: इन दिनों भारत में 12 साल विश्व कप खेला जा रहा है, जिसमें 10 टीमों ने हिस्सा लिया है. आए दिन मेगा इवेंट में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय टीम भी अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी मुकाबले में जीत हासिल कर चुकी है. खराब प्रदर्शन करने वाली टीमों में ऑस्ट्रेलिया भी है, जिसे अब तक 2 हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का भी खराब प्रदर्शन जारी है. ऐसे में आरसीबी उन्हें रिलीज़ कर सकती है. क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं.

Glenn Maxwell को रिलीज़ कर सकती है आरसीबी

publive-image

विश्व कप 2023 में अब तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैच खेला है, जिसमें उसे 2 मैच में हार जबकि 2 मुकाबले में जीत मिली है. ऑस्ट्रेलिया की खराब प्रदर्शन की वजह ग्लेन मेक्सवेल की खराब बल्लेबाज़ी को भी कहा जा सकता है. अब तक खेले गए 4 मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल )Glenn Maxwell)ने बेहद ही निराशजनक प्रदर्शन किया है. उन्होंने विश्व कप 2023 के पहले मैच में भारत के खिलाफ 15, दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3, जबकि श्रीलंका के खिलाफ 31 रन तो पाकिस्तान के खिलाफ 0 रन बनाए. लगातार उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए आरीसीबी उन्हें रिलीज़ कर सकती है.

इन 5 खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता

Anuj Rawat

आईपीएल 2023 में आरीसीबी के कुछ खिलाड़ियों ने निराश प्रदर्शन किया था, जिसकी वजह से आईपीएल 2023 में आरसीबी का सफर प्ले ऑफ से पहले ही खत्म हो गया था. मैनेजमेंट 6 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है, जिसमें शाहबाज़ अहमद, विकेटकीपर बल्लेबाज़ अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, सुरेश प्रभुदेसाई और सिद्धार्थ कॉल जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है.

इन 6 खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 में खराब प्रदर्शन किया था. अनुज रावत ने 9 मैच में केवल 90 रन तो लोहमरोर ने भी 12 मैच में 135 रन बनाए हैं. इसके अलावा शाहबाज़ अहमद ने भी खराब प्रदर्शन किया है. उन्होंने 10 मैच में 42 रन बनाए हैं और केवल 1 विकेट को अपने नाम किया है.

कैसा रहा था ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल 2023 ?

publive-image

आईपीएल 2023 में ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 14 मैच में 33.33 की औसत के साथ 400 रनों को अपने नाम किया था. इसके अलावा उन्होंने 5 अर्धशतक भी ठोका था, खास बात यह रही कि उन्होंने इस दौरान 183.49 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: एक साल बाद पंत की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल, रोहित कप्तान, तो बुमराह-कोहली समेत 5 खिलाड़ी बाहर

Glenn Maxwell RCB Mahipal Lomror IPL 2023 Shahbaz Ahmad