IPL से पहले गरजा ब्रेसवेल का बल्ला, खेली 105 रन की तूफानी शतकीय पारी, तो जवाब में मैक्सवेल ने भी मचाई तबाही

author-image
Pankaj Kumar
New Update
RCB: IPL से पहले गरजा ब्रेसवेल का बल्ला, खेली 105 रन की तूफानी शतकीय पारी, तो जवाब में मैक्सवेल ने भी मचाई तबाही, यहां देखें पूरा स्कोर

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अपने पहले मुकाबले से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपनी ताकत को आजमा रही है. लीग की सबसे बड़ी और लोकप्रिय टीम अपने ही खिलाड़ियों के बीच प्रैक्टिस मैच का आयोजन अपनी स्ट्रेंथ को जांचने की कोशिश कर रही है. इसमें टीम को कामयाबी भी मिल रही है. इसी क्रम में RCB ने एक प्रैक्टिस मैच का आयोजन किया था. एक टीम के कप्तान थे फाफ डू प्लेसिस जो RCB के भी कप्तान हैं जबकि दूसरे टीम की कमान सुयश प्रभुदेसाई के हाथ में थी. रोमांचक मुकाबले में फाफ डू प्लेसिस की टीम को हार का सामना करना पड़ा. कैसा रहा इस मुकाबला का हाल आइये एक नजर डालते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...

ब्रेसवेल ने ठोका तूफानी शतक

RCB: प्रैक्टिस मैच में माइकल ब्रैसनेल का नाबाद तूफानी शतक

मैच में पहले फाफ डू प्लेसिस की टीम ने बल्लेबाजी की. फाफ की टीम ने माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) के तूफानी शतक की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 215 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. ब्रेसवेल ने 55 गेंदों में नाबाद 105 रनों की पारी खेली. इसके अलावा डू प्लेसिस ने 47 और डेविड विली ने 22 रन बनाए.

मैक्सवेल चमके, हारी फाफ XI

RCB: प्रैक्टिस मैच में चमके ग्लेन मैक्सवेल

फाफ डू प्लेसिस की टीम को 215 रनों का बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा. सुयश की टीम की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने 46 गेंदों पर नाबाद 78 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी. इसके अलावा लोमोर ने 48 और अनुज रावत ने भी 32 रनों की तेज पारी खेल टीम की जीत में योगदान दिया.

MI से होने वाले मैच से पहले RCB के लिए खुशखबरी

IPL 2023: MI से होने वाले मैच से पहले RCB के लिए खुशखबरी

प्रैक्टिस मैच से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 2 अप्रैल को होने वाले उसके पहले मुकाबले से पहले कुछ सकारात्मक चीजे मिली हैं. ग्लेन मैक्सवेल जिनके पहले मैच से बाहर होने के कयास लग रहे थे उन्होंने 78 रनों की पारी खेल अपनी फिटनेस साबित कर दी. ब्रेसवेल जो हाल ही में RCB से जुड़े हैं उनके शतक ने भी टीम की बल्लेबाजी से संबंधित पेरशानियों को दूर कर दिया है. फाफ, अनुज रावत और लोमोर सभी टच में दिखे ऐसे मुंबई से होने वाले मैच से पहले RCB को संजीवनी मिल गई है.

ये भी पढ़ें- विल यंग के तूफान में उड़ी श्रीलंका, गेंदबाजों ने आसानी से किया सरेंडर, 50 ओवर के मैच में न्यूजीलैंड ने दर्ज की शानदार जीत

Glenn Maxwell RCB Royal Challengers Bangalore Michael Bracewell IPL 2023