RCB के 8वें नंबर के गेंदबाज ने रणजी में बल्ले से खेली रनों की होली, सिर्फ इतनी गेंदों में फिफ्टी ठोक मचाई सनसनी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
RCB के 8वें नंबर के गेंदबाज ने रणजी में बल्ले से खेली रनों की होली, सिर्फ इतनी गेंदों में फिफ्टी ठोक मचाई सनसनी

RCB: देश में इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2023-24 का आगाज़ हो चुका है, जिसमें कुल 38 टीमों ने भाग लिया है. टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी भी अपने-अपने राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. सीज़न में कर्णाटक बनाम त्रिपुरा के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में आरसीबी के एक बल्लेबाज़ ने त्रिपुरा के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाया. खास बात ये है कि यह खिलाड़ी आईपीएल में आरसीबी की ओर से नंबर 8 पर बल्लेबाज़ी करता है.

RCB के खिलाड़ी ने जड़ा अर्धशतक

IPL 2024 में Virat Kohli को करोड़ों का चूना लगाएगा ये भारतीय खिलाड़ी, RCB ने मौका देकर अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी

इस मैच में कर्णाटक पहले बल्लेबाज़ी कर रही थी. मयंक अग्रवाल और किशान बेद्रे को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज़ टीम के लिए कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका. ऐसे में नंबर 8 पर बल्लेबाज़ी करने उतरे तेज़ गेंदबाज़ विजय कुमार वैशाख (Vijay Kumar Vyshak)ने मोर्चा संभाला और विरोधी टीम के खिलाफ बेहतरीन पारी का मुज़ायरा पेश करते हुए अपनी टीम को मज़बूत स्थिति में खड़ा किया. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 64 गेंद में 50 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 7 चौके अपने नाम किया. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 78.13 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की

मैच का हाल

publive-image

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कर्णाटक की टीम इस मैच में 241 रन ही बना सकी. टीम की ओर से कप्तान मयंक अग्रवाल ने 100 गेंदों में 10 चौके की मदद से 51 रनों की पारी खेली. उनके अलावा किशन बेद्रे ने भी 62 रन बनाए. इन दो बल्लेबाज़ों के अलावा टीम का कोई भी मुख्य बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका.  वहीं 441 रनों का पीछा करने उतरी त्रिपुरा की शुरुआत बेहद ही खराब रही. खबर लिखे जाने तक त्रिपुरा 17 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 26 रन बना चुकी है.

कैसा रहा था आईपीएल 2023

publive-image

कर्णाटक के तेज़ गेंदबाज़ विजय कुमार वैशाख (Vijay Kumar Vyshak)ने साल 2023 में ही आरसीबी (RCB)के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था. फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में उन्हें सीज़न में 7 मैच खेलने का मौका दिया था. उन्होंने 7 मैच में 28.11 की औसत और 10.54 की इकोनॉमी रेट के साथ 253 रन खर्च करते हुए 9 विकेट अपने नाम किया था. आईपीएल 2024 में आरसीबी को विजय से और भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी

ये भी पढ़ें: नेपाल ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान को 1-1 रन को तरसाया, सांस रोक देने वाले मैच में रौंदा

ये भी पढ़ें: शोएब मलिक ने लगातार 3 नो बॉल करने के लिए बुकि से ली थी ये मोटी रकम, टीम मालिकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फोड़ा भांडा

RCB Ranji trophy 2024