IPL 2024 ऑक्शन में RCB ने 20 करोड़ से ज्यादा लुटाकर खरीदे 6 खिलाड़ी, यहां देखिए पूरी 25 सदस्यीय टीम
Published - 19 Dec 2023, 06:22 PM

Table of Contents
IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 17वें सीजन (IPL 2024 Auction) के लिए खिलाड़िों की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में हुई. इस दौरान फ्रेंचाडियों ने बढ़ चढ़कर ऑक्शन में हिस्सा लिया. आईपीएल 2024 के लिए सभी 10 टीमों ने अपना 25 खिलाड़ियों का स्क्वाड पूरा कर लिया. इस आर्टिकल में हम आपको रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से जुड़ी हर जानकारी से रूबरू कराएंगे. मिनी ऑक्शन में किन प्लेयर्स को खरीदा और किस खिलाड़ी को खरीदने के लिए सबसे ज्यादा पैसे खर्च किए? आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में...
ऑक्शन में RCB के हाथ नहीं लगा कोई बड़ा खिलाड़ी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/RCB-4-1024x576.png)
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) सबसे पसंदीदा टीमों में एक हैं. पिछले 16 सालों में इस टीम ने कोई खिताब नहीं जीता है. उसके बावजूद भी आरसीबी की फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है. इसका मुख्य कारण विराट कोहली है. फैंस उन्हें हर रुप में मैदान पर खेलता हुए देखना चाहते हैं.
हालांकि पिछले साल RCB का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा. फॉफ के नेतृत्व में कुल 14 मुकाबले खेले. जिसमें 7 जीत और 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं IPL 2024 से पहले मिनी ऑक्शन में भी आरसीबी के हाथ कोई बड़ा खिलाड़ी नहीं लगा.
आरसीबी ने ऑक्शन में अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूस , टॉम करन जैसे विदेशी प्लेयर्स को खरीदा. वहीं सौरव चौहान, यश दयाल, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों को बेस प्राइज 20 लाख में खरीद लिया. फ्रेंचाइजी ने बड़े खिलाड़ियों को खरीदने की रुची भी नहीं दिखाई. मानों RCB रिटेन खिलाड़ियों के साथ टाइटल जीतने का सपना देख रही है.
IPL 2024 Auction: इन प्लेयर्स को RCB ने खरीदा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/IPL-2024-2-1024x538.jpg)
आईपीएल मिनी ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में RCB 23.25 करोड़ रुपये लेकर मैदान में उतरी थी. इतने पैसों में उन्हें ओपचारिक रुप से 6 खिलाड़ी खरीदने थे. इस दौरान आरसीबी ने 3 विदेशी और 3 भारतीय प्लेयर्स खरीदे. इस दौरान फ्रेंचाइजी वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अल्जारी जोसेफ पर सबसे ज्यादा 11. 50 करोड़ खर्च किए.
खिलाड़ी का नाम कितने में खरीदा बेस प्राइज
- अल्जारी जोसेफ 11.50 करोड़ 1 करोड़
- यश दयाल 5 करोड़ 20 लाख
- टॉम करन 1.5 करोड़ 1.5 करोड़
- लॉकी फर्ग्यूस 2 करोड़ 2 करोड़
- स्वप्निल सिंह 20 लाख 20 लाख
- सौरव चौहान 20 लाख 20 लाख
इन 2 खिलाड़ियों को RCB ने किया ट्रेड
- कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस से ट्रेड किया
- मयंक डागर को सनराइजर्स हैदराबाद से ट्रेड किया
IPL 2024 के लिए RCB ने इन प्लेयर्स को किया था रिटेन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/RCB-can-release-these-three-players-ahead-of-IPL-2024--1024x512.jpg)
- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान)
- ग्लेन मैक्सवेल
- विराट कोहली
- रजत पाटीदार
- अनुज रावत
- दिनेश कार्तिक
- सुयश प्रभुदेसाई
- विल जैक्स
- महिपाल लोमरोर
- कर्ण शर्मा,
- मनोज भंडागे
- विशाक विजय कुमार
- आकाश दीप,
- मोहम्मद सिराज
- रीस टॉपले
- हिमांशु शर्मा
- राजन कुमार
यह भी पढ़े: बड़ी खबर: IPL 2024 ऑक्शन में श्रेयस पर हुई पैसों की बरसात, यह मोटी रकम देकर मुंबई इंडिनस ने जोड़ा अपने साथ