New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/15/vmpleVwC6lhldU5jXOeR.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
RCB: आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होने जा रही है। इस सीजन की शुरुआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के युवा बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया में कहर बरपा रहे हैं। आरसीबी के इस बल्लेबाज ने कंगारू धरती पर आक्रामक बल्लेबाजी कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। युवा बल्लेबाज ने महज कुछ गेंदों पर 87 रन जड़ दिए हैं। अब यह खिलाड़ी कौन है। आइए सबसे पहले यह जान लेते हैं
मालूम हो कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में इंग्लैंड के युवा 21 वर्षीय जैकब बेथेल को अपने साथ जोड़ा था। उन पर 2 करोड़ 60 लाख रुपये की बोली लगी और वह टीम में शामिल हो गए। इसी कड़ी में अब इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलिया की मशहूर लीग बिग बैश के मौजूदा सीजन के 34वें मैच में बेथेल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलते हुए जैकब बेथेल ने होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ 50 गेंदों में 87 रनों की तूफानी पारी खेली।
आरसीबी (RCB) के 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज ने 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 87 रन बनाए। टीम के अन्य बल्लेबाजों का कोई साथ नहीं मिला। वरना जैकब की पारी और बढ़ सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उनकी पारी की मदद से मेलबर्न रेनेगेड्स ने 154 रन बनाए। लेकिन उन्हें मैच में हार का सामना करना पड़ा। बेशक मेलबर्न को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन जैकब बेथेल की पारी ने सभी का दिल जीत लिया। क्योंकि उन्होंने न सिर्फ बल्लेबाजी में बल्कि गेंदबाजी में भी अहम योगदान दिया है।
जैकब बेथेल ने मैच में बतौर ऑलराउंडर प्रदर्शन किया और अर्धशतक के साथ-साथ 2 विकेट भी चटकाए। लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। अब आरसीबी(RCB) को आगामी आईपीएल सीजन में अपने युवा खिलाड़ी से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिससे वह अपना पहला आईपीएल खिताब जीत सके।
ये भी पढ़िए : हार्दिक पांड्या को पूरी तरह से बर्बाद करने पर तुले अगरकर-गंभीर, अब टीम इंडिया में खेलना कर दिया है मुश्किल