RCB के बल्लेबाज ने कर दिया गजब का कारनामा, कैरेबियन प्रीमियर लीग में 1 गेंद पर ही कूट डाले 22 रन, जानें कैसे किया ये असंभव काम
Published - 28 Aug 2025, 09:23 AM | Updated - 28 Aug 2025, 09:35 AM

Table of Contents
RCB ने इस साल IPL 2025 का खिताब जीता। इस खिताब को जीतने में लगभग हर खिलाड़ी का योगदान अहम रहा। लेकिन एक योगदान सबसे अहम रहा। इस खिलाड़ी ने पूरे सीजन मैच फिनिशर की भूमिका निभाई और बैंगलोर की जीत में अहम भूमिका निभाई। अब इस बल्लेबाज ने CPL में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें इस बल्लेबाज ने गेंदबाजों को कड़ी टक्कर दी और सिर्फ एक गेंद पर 22 रन बना डाले।
RCB के बल्लेबाज का बड़ा कारनामा, एक गेंद पर 22 रन बना डाले
बता दें कि रोमारियो शेफर्ड IPL 2025 में RCB के लिए खेले थे। IPL में उनका प्रदर्शन CPL में भी देखने को मिला है। उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में सोमवार रात एक ही गेंद पर 22 रन बना डाले। यह वाकया सेंट लूसिया के मैदान पर गुयाना अमेज़न वॉरियर्स और सेंट लूसिया किंग्स के बीच खेले गए मैच के दौरान हुआ। गुयाना अमेज़न वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की। रोमारियो शेफर्ड और इफ्तिखार अहमद क्रीज़ पर थे। 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर 22 रन बने।
शेफर्ड ने लुटाए 22 रन
हुआ यूँ कि ओवर की तीसरी गेंद पर ओशेन थॉमस ने नो बॉल फेंकी। इस पर बल्लेबाज़ ज़्यादा रन नहीं बना सके। उन्होंने अगली गेंद वाइड फेंकी। इसके बाद अगली दो गेंदें नो बॉल रहीं। इस दौरान आरसीबी (RCB) के बल्लेबाज़ शेफर्ड ने इन दोनों गेंदों पर दो छक्के लगाए। थॉमस ने अगली गेंद सही फेंकी। शेफर्ड ने इस पर भी छक्का जड़ा। इस तरह तीसरी गेंद पर कुल 22 रन बने।
ये भी पढिए : एबी डी विलिय़र्स ने RCB से किया बड़ा वादा, बताया अगर फाइनल में पहुंची RCB तो क्या देंगे फैंस को सरप्राइज
ऐसा था शेफर्ड का ऑल-ओवर प्रदर्शन
अगर इस आरसीबी (RCB) खिलाड़ी की ऑल-ओवर मैच में पारी की बात करें, तो शेफर्ड ने 34 गेंदों पर नाबाद 73 रन बनाए। हालाँकि, यह मैच सेंट लूसिया किंग्स ने 4 विकेट से जीत लिया। गुयाना अमेज़न वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच में गुयाना वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। सेंट लूसिया ने 18.1 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इन खिलाड़ियों ने भी किया अच्छा प्रदर्शन
आरसीबी के बल्लेबाज़ के अलावा, गुयाना के लिए शाई होप ने 23 और बेन मैकडरमॉट ने 30 रन बनाए। पाकिस्तान के इफ्तिखार खान ने 27 गेंदों पर 33 रन बनाए। कीन गैस्टन ने 2 विकेट लिए।
ऐसा रहा मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट लूसिया किंग्स की शुरुआत खराब रही और जॉनसन चार्ल्स (10) जल्दी आउट हो गए। लेकिन टिम सीफर्ट और अकीम ऑगस्टे ने पावरप्ले में 86 रन जोड़कर शानदार वापसी की। ऑगस्टे ने सिर्फ़ 19 गेंदों पर सीपीएल 2025 का सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ा।
ऑगस्टे 73 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान वीजे ने लगातार दो चौके लगाकर 11 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ किंग्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुँच गई, अब वे एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स से केवल एक अंक पीछे हैं।
रोमारियो शेफर्ड को 1.50 करोड़ में खरीदा गया
रोमारियो शेफर्ड को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में 1.50 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था। वह आरसीबी की आईपीएल विजेता टीम का हिस्सा थे। रोमारियो ने आईपीएल 2025 में 6 विकेट लिए और 70 रन बनाए।
इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया। शेफर्ड ने आईपीएल 2022 में पदार्पण किया। वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर ने अब तक आईपीएल में 18 मैच खेले हैं और 185 रन बनाने के साथ-साथ 10 विकेट भी लिए हैं।
ये भी पढिए : दलीप ट्रॉफी के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान, RCB के लिए खेले 5 खिलाड़ियों को मौका
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर