RCB को प्लेऑफ में हराकर जो भी टीम पहुंची फाइनल में, उसे झेलनी पड़ी है बैंगलोर की हाय, खुद आंकड़े हैं गवाह

author-image
Rahil Sayed
New Update
IPL 2023: मिनी ऑक्शन से पहले RCB ने इन 5 खिलाड़ियों को दिखाया टीम से बाहर का रास्ता, देखिए रिलीज़-रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट

RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी हर सीज़न जब भी आईपीएल की शुरुआत करती है तो काफी भारतीय फैंस यह चाहते हैं कि विराट कोहली वाली आरसीबी इस सीज़न आईपीएल खिताब जीते. लेकिन यह देखते-देखते आईपीएल के 15 सीज़न निकल गए और आरसीबी (RCB) आज तक एक भी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई. आरसीबी का लक आईपीएल में इतना खराब है कि जो भी टीम उनके साथ नॉकऑउट मुकाबला खेलती है वो भी उस सीज़न आईपीएल नहीं जीत पाती.

नॉकऑउट मैच में RCB को हराना नहीं है खतरे से खाली

RCB IPL 2022

आपको बता दें कि आरसीबी (RCB) ने 15 साल में अब तक 3 आईपीएल फाइनल खेले हैं, जिसमें टीम को तीनों में हार मिली है. गौरतलब है कि आरसीबी का लक सिर्फ उनके लिए ही खराब नहीं है बल्कि जो टीम उनको नॉकऑउट मुकाबले में बाहर करती है वो टीम भी उस सीज़न आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाती.

आईपीएल के इतिहास में ऐसा अब तक 5 बार देखा जा चुका है कि आरसीबी को जब सेमीफाइनल (प्लेऑफ से पहले) समेत प्लेऑफ के एलिमिनेटर या क्वालीफायर में किसी टीम ने नॉकऑउट मैच में बाहर किया है तो वो भी उस सीज़न आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाया है. आइये आपको दिखाते हैं:

इन टीमों पर देखने को मिला RCB का बेडलक

RCB Badluck- IPL

1) 2010 आईपीएल सेमीफाइनल: मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी- इस मैच में एमआई ने बैंगलोर को मात दी थी और टूर्नामेंट से बाहर किया था. जिसके बाद फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा था.

2) 2015 आईपीएल एलिमिनेटर मैच: सीएसके बनाम आरसीबी- चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इस एलिमिनेटर मैच में हराकर टूर्नामेंट से नॉकऑउट किया था. लेकिन इसके बाद उस सीज़न सीएसके को एमआई ने फाइनल मैच में हराकर अपना दूसरा आईपीएल टाइटल जीता था.

3) 2020 आईपीएल एलिमिनेटर मैच: सनराइज़र्स हैदराबाद ने आईपीएल 2020 के एलिमिनेटर मैच में आरसीबी (RCB) को हराया था, जिसके बाद एसआरएच खुद भी क्वालीफायर 2 में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों बाहर हो गई थी.

4) आईपीएल 2021 का एलिमिनेटर मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था. जिसमें केकेआर ने आरसीबी को मात दी थी. जिसके बाद फाइनल में सीएसके ने केकेआर को भी हरादिया था.

5) आईपीएल 2022 क्वालीफायर 2- राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए इस नॉकऑउट मुकाबले में आरआर ने आरसीबी को मात दी थी. जिसके बाद फाइनल में गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से आरआर को भी हरा दिया था.

ipl RCB Royal Challengers Bangalore IPL 2022