IPL 2022: RCB के खेमे में शामिल हुआ कैरेबियाई गेंदबाज, अब विराट-डु प्लेसिस को कराएगा प्रैक्टिस

author-image
Rahil Sayed
New Update
Ashmead Nedd

RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी का प्रदर्शन आईपीएल के 15 वें संस्करण में अब तक कमाल का रहा है. टीम ने खेले गए 4 मुकाबलों में से 3 में जीत दर्ज की है. जिसके चलते 6 अंकों के साथ आरसीबी पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर बनी हुई है. इसी के साथ अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेल चुके लेफ्ट आर्म स्पिनर अश्मीद नेड आरसीबी (RCB) के साथ बतौर नेट गेंदबाज़ आईपीएल 2022 में जुड़ गए हैं.

RCB से जुड़े अश्मीद नेड

Ashmead Nedd

कैरेबियन प्रीमियर लीग में गयाना अमेज़न वॉरियर्स का प्रतिनिधित्व करने वाले अश्मीद नेड आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ बतौर नेट गेंदबाज़ जुड़ गए हैं. आपको बता दें कि नेड आईसीसी अंडर 19 विश्वकप 2018 में वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं.

वहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि आरसीबी के साथ जुड़े वेस्टइंडीज़ के घातक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ शेरफेन रदरफोर्ड ने अश्मीद नेड को आरसीबी के साथ जोड़ने में अहम रोल अदा किया है. इसमें कोई दोहराय नहीं कि यह इस युवा स्पिनर के लिए बहुत बड़ा मौका होने वाला है. क्योंकि ऐसा कई बार देखा गया है कि नेट गेंदबाज़ों से प्रभावित होकर उनको ज़रुरत पड़ने पर टीम में शामिल भी किया गया है. ऐसे में अश्मीद नेड के पास आरसीबी के मैनेजमेंट को लुभाने का यह सुनहरा मौका है.

अश्मीद नेड ने आरसीबी से जुड़ने के बाद दिया बड़ा बयान

Ashmead Nedd

वेस्टइंडीज़ के 21 वर्षीय इस स्पिनर ने आरसीबी से जुड़ने के बाद एक बड़ा बयान दिया है. इन्होंने कहा है कि आरसीबी (RCB) के साथ जुड़ने से उनको उनके खेल में सहायता हो सकती है. न्यूज़ रूम से बात करते हुए अश्मीद नेड ने कहा,

"एक स्पिनर के रूप में वहां जाने से वास्तव में मुझे अपने खेल में मदद मिल सकती है। मैं एक पेशेवर के रूप में उनकी दिनचर्या के बारे में सरल बातें पूछना चाहता हूं और एक युवा खिलाड़ी के रूप में मैं अपने खेल को कैसे बेहतर बना सकता हूं."

इसके अलावा अगर बात करें नेड के T20 करियर की तो, इन्होंने अपने T20 करियर में अब तक कुल 7 T20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें इन्होंने 5.64 की ज़बरदस्त इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए हैं. साथ ही इन्होंने लिस्ट ए करियर में भी 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें नेड ने कुल 17 विकेट झटकाए हैं. बहरहाल, मंगलवार 12 अप्रैल तक अश्मीद नेड भारत के लिए फ्लाइट में बैठ जाएंगे, इस बात की संभावना जताई जा रही है.

RCB royal challengers banglore IPL 2022