RCB को इन 3 गलतियों से सीख लेकर करनी होगी दमदार वापसी, नहीं तो अगले सीजन भी अधूरा रह जाएगा सपना
Published - 28 May 2022, 08:43 AM

Table of Contents
IPL 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सफर का दुखद अंत हुआ है, लीग स्टेज के 8 मैच जीतकर आरसीबी ने प्लेऑफ़ में क्वालिफ़ाई किया था और 2 साल के बाद एलिमिनेटर की बेड़ियां तोड़ कर ट्रॉफी के करीब पहुंचने ही वाली थी कि क्वालीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स ने बोल्ड आर्मी को हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
RCB ने 15वें सीजन की शुरुआत धमाकेदार की थी, पहले 4 में से 3 मुकाबले जीतकर टीम ने अपना दम दिखाया। लेकिन बीच में लगातार 3 हार के बाद कारवां लड़खड़ा तो अंत के 5 में से 4 मुकाबले जीतकर क्वालीफायर-2 तक अपना सफर जारी रखा। लेकिन इसी बीच आरसीबी ने 3 बड़ी गलतियां की है, जिसे दूर करने के बाद RCB टीम को जानदार वापसी करनी होगी।
ओपनिंग जोड़ी को आक्रमकता से करनी होगी बल्लेबाजी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए आईपीएल 2022 में सबसे बड़ी परेशानी उनकी सलामी जोड़ी रही है। इस सीजन की शुरुआत में युवा अनुज रावत कप्तान फाफ डुप्लेसिस के साथ पारी का आगाज कर रहे थे। लेकिन संतोषजनक नातीजे नहीं मिलने के बाद फ्रेंचाइजी ने विराट कोहली को पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दी लेकिन उनका ये पैंतरा भी विफल रहा।
क्योंकि फाफ और विराट की जोड़ी इस सीजन सिर्फ एक ही बार शतकीय साझेदारी कर पाई। इसके अलावा लगभग हर मैच में आरसीबी ने अपने 1 सलामी बल्लेबाज को खोया है। टी20 फॉर्मेट में ओपनिंग जोड़ी का बेबाकी से खेलना जरूरी है, जिसकी कमी बैंगलोर को आईपीएल 2022 में खली है।
मिडल ओवर्स में रोकना होगा विकेटों का पतन
टीम में एक से बढ़कर एक धाकड़ बल्लेबाज शामिल होने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) एक सीजन में एक ऐसा मैच जरूर खेलती है जहां उन्हें शर्मिंदगी के अलावा कुछ भी हासिल नहीं होता है। जिसमें बल्लेबाजी क्रम की विफलता अहम भूमिका निभाती है, आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 68 रनों पर सिमट पर आरसीबी ने बहुत बड़ी गलती की थी।
इस मैच में रनरेट पर लगी चोट के बाद सीजन के अंत तक उन्हें अपने क्वालिफ़िकेशन के लिए दूसरी टीम पर निर्भर होना पड़ा था। इसके अलावा पंजाब के खिलाफ आखिरी मैच में आरसीबी सिर्फ 115 पर बनाने में कामयाब हुई थी। बल्लेबाजी क्रम में यही लचर प्रदर्शन ने उन्हें राजस्थान के खिलाफ हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इस मैच में RCB ने 24 रनों के भीतर 5 विकेट गंवा दिए थे।
गेंदबाजी विकल्पों को करना होगा मजबूत
इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को अगले साल वापसी के लिए अपने गेंदबाजी के विकल्प में मजबूती लाने की जरूरत है। आईपीएल 2022 में जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल और वनिंदु हसरंगा ने सराहनीय प्रदर्शन किया है। लेकिन उनके अलावा कोई भी गेंदबाज अपना पढ़ाव डालने में कामयाब नहीं हुआ है।
आईपीएल 2022 में RCB की गेंदबाजी की सबसे कमजोर कड़ी मोहम्मद सिराज रहे हैं। सिराज ने पावरप्ले के भीतर बहुत रन लुटाए और विकेट के खाते में भी कुछ खास इजाफा करने में कामयाब नहीं हुए। इस साल सिराज ने 15 मैचों में सिर्फ 9 विकेट अपने नाम किए और 10 के इकोनोमी रेट से रन खर्च किए हैं
Tagged:
IPL 2022 RCB RR vs RCB 2022 RR vs RCB RR vs RCB Latest Update RR vs RCB Latest IPL 2022 RCB 2022 RCB IPL 2022 RCB Latest RCB news