रवींद्र जडेजा का क्रिकेट करियर हुआ खत्म, गौतम गंभीर को एक नहीं बल्कि मिले दो-दो खतरनाक रिप्लेसमेंट

author-image
Nishant Kumar
New Update
Ravindra Jadeja , Axar Patel , Washington Sundar

Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर गौतम गंभीर का कार्यकाल श्रीलंका दौरे से शुरू होने जा रहा है. 27 जुलाई से आगाज हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए गुरुवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया. टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है. वहीं, वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथो में है.

इस दौरे पर दोनों सीरीज के लिए शुभमन गिल को उपकप्तान का पद दिया गया है, जबकि और भी कई चौंकाने वाले फैसले लिए गए हैं. इन्हीं में से एक फैसला यह भी रहा है कि टीम इंडिया की तरफ से रवींद्र जडेजा को वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया. ऐसे में माना जा रहा है कि उनका वनडे करियर जल्द ही खत्म होने वाला है. क्योंकि उनके रिप्लेसमेंट में एक नहीं बल्कि 2 ऑलराउंडर मिल चुके हैं?

रवींद्र जडेजा को नहीं मिला मौका

  • रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे. हालांकि, उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. इस टूर्नामेंट के बाद जडेजा ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था.
  • अब उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए वनडे में जगह नहीं मिली है. जडेजा कई बार टीम इंडिया के लिए बड़े मैच विनर रहे हैं. नवंबर 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 11 मैचों में 16 विकेट चटकाए थे.
  • वनडे फॉर्मेट में जडेजा के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 2756 रन बनाए हैं और 220 विकेट लिए हैं. ऐसे में वह भारतीय टीम में चुने जाने के हकदार थे. लेकिन उनका चयन नहीं हुआ.

अक्षर पटेल हैं विकल्प

  • रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम में अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को चुना गया है.
  • आपको बता दें कि अक्षर ने कई बार अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया है, जिसके चलते उन्हें जडेजा के लिए सही विकल्प माना गया है.
  • मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन दिखाया था, जिसके चलते भारत ने कई मैच जीते थे.
  • मालूम हो कि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में अक्षर ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी.
  • अगर उनके ओवरऑल करियर की बात करें तो उन्होंने 8 मैचों में 19.22 की औसत और 7.86 की इकॉनमी रेट से 8 विकेट लिए। उन्होंने कुल 92 रन बनाए.

वाशिंगटन सुंदर का भी हुआ चयन

  • अक्षर पटेल ही नहीं बल्कि वाशिंगटन सुंदर भी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)का विकल्प हैं.
  • मालूम हो कि वाशिंगटन भी लंबे समय से टीम इंडिया में हैं. लेकिन उन्हें उचित मौके नहीं मिले, जब उनका चयन जिम्बाब्वे के लिए हुआ तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया
  • यही वजह है कि उन्हें वनडे और टी20 दोनों में मौका दिया गया है
  • आपको बता दें कि उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों में 8 विकेट लिए हैं और 28 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर का दोहरा चरित्र आया सामने, हार्दिक से कप्तानी छीनने के लिए रची गई साजिश, VIDEO से खुलासा

Gautam Gambhir team india ravindra jadeja axar patel Washington Sundar IND vs SL