New Update
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम आगामी टेस्ट सीरीज़ खेलेगी. 2 मैच की होने वाली सीरीज़ का आगाज़ 19 सितंबर से होने वाला है. जबकि दूसरा मैच 27 सितंबर को खेला जाना है. बांग्लादेश सीरीज़ से पहले एक खिलाड़ी ने बड़ा झटका दिया है. सीरीज़ से ठीक पहले इस गेंदबाज को एक खिलाड़ी रिप्लेस कर सकता है.
IND vs BAN टेस्ट सीरीज़ से पहले अहम खिलाड़ी बाहर
- भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN)के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज़ टीम इंडिया के लिए काफी अहम है. भारतीय टीम के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के लिहाज़ से ये सीरीज़ जीतना काफी अहम है.
- हालांकि इस सीरीज़ से पहले रवींद्र जडेजा ने अपना नाम दिलीप ट्रॉफी 2024 से वापिस ले लिया है. हालांकि उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है. जडेजा ने हाल ही में टी-20 विश्व कप 2024 में निराश प्रदर्शन किया था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज़ और वनडे सीरीज़ रेस्ट लिया था.
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
- अगर जडेजा आने वाली बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से नज़रअंदाज़ होते हैं तो उनकी जगह पर युजवेंद्र चहल को मौका मिलने की उम्मीद है. चहल ने अब तक भारत के लिए टेस्ट में प्रतिनिधित्व नहीं किया है.
- लेकिन उन्होंने पिछले सीज़न रणजी ट्रॉफी और इंग्लैंड में आयोजित होने वाली काउंटी चैंपियनशिप में भाग लिया था. उन्होंने कमाल का प्रदर्शन भी किया था. इस लिहाज़ से उन्हें भारतीय टीम में मौका मिलने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि उन्हें अजीत अगरकर जडेजा की जगह स्क्वाड का हिस्सा बना सकते हैं.
ऐसा रहा है करियर
- चहल को हाल ही में टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम के स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था. लेकिन उन्होंने अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला था.
- उन्होंने अब तक भारत के लिए 72 वनडे मैच में 121 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा 80 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 96 विकेट झटके हैं.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को क्या हो गया? बांग्लादेश से मिली हार के बाद केविन पीटसन का फूटा गुस्सा, लगाई जमकर लताड़