जडेजा को शतक से रोकने के लिए बेईमानी पर उतरे अंग्रेज, अंपायर के फैसले पर सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Published - 27 Jan 2024, 09:59 AM

Ravindra Jadeja was out due to controversial decision of umpire in the first match of IND v ENG

Ravindra Jadeja: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है. पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहला और दूसरा दिन भारत ने अपने नाम किया था. वहीं तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय बल्लेबाज़ रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल खासा कमाल नहीं कर सके. जडेजा के आउट होने पर सोशल मीडिया पर बवाल हो गया. अब फैंस सोशल मीडिया पर जडेजा के आउट को गलत बता रहे हैं. साथ ही अंपायर को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं.

Ravindra Jadeja के आउट होने पर बढ़ा विवाद

तीसरे दिन के पहले ही सेशन में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)आउट हो गए. दरअसल जो रूट की एक गेंद पर रवींद्र जडेजा डिफेंस करने के प्रयास कर रहे थे इस दौरान गेंद पैड पर लगी इंग्लिश खिलाड़ियों ने अपील की और अंपयार ने जड्डू को एल्बीडबल्यू आउट करार दिया. जडेजा ने भी रिव्यू लिया, जिसमें अलट्राएज में बैट और पैड एक साथ नज़र आ रहा था.

आसान भाषा में समझे तो डीआरएस के दौरान ऐसा व्यातीत हो रहा था कि गेंद से बैट और पैड का संपर्क एक साथ हुआ है. हालांकि थर्ड अंपायर के मुताबिक जडेजा आउट करार दिए गए, जिसके बाद भारतीय फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर जमकर फूटा. फैंस सोशल मीडिया पर दावा कर रहे हैं कि अंपायर ने जडेजा को गलत आउट दिया है.

रवींद्र जडेजा का अहम योगदान

इस मैच में अब तक रवींद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले गेंदबाज़ी से अपना कमाल दिखाया. जड्डू ने पहली पारी में अपने 14 ओवर के स्पेल में 88 रन खर्च कर 3 बल्लेबाज़ों को आउट किया. बाद में उन्होंने बल्लेबाज़ी से भी खासा प्रभावित किया. हालांकि वे अपनी अर्धशतकीय पारी को शतक में तब्दील नहीं सके. बल्लेबाज़ी करते हुए जडेजा ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 180 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौका और 2 छक्के जड़े.

सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन

https://twitter.com/sunny31323/status/1751143982388961513

ये भी पढ़ें: नेपाल ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान को 1-1 रन को तरसाया, सांस रोक देने वाले मैच में रौंदा

ये भी पढ़ें: शोएब मलिक ने लगातार 3 नो बॉल करने के लिए बुकि से ली थी ये मोटी रकम, टीम मालिकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फोड़ा भांडा

Tagged:

team india ravindra jadeja Ind vs Eng