आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 11वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 45 के बड़े अंतर से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया. इस दौरान रविंद्र जडेजा (Ravindra jadeja) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मुकाबले में टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स की टीम ने गेंदबाजी का फैसला करते हुए चेन्नई को बल्लेबाजी का न्योता दिया था.
राजस्थान की बल्लेबाजी पूरी तरह से रही फ्लॉप
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने शानदार शुरूआत की. ऋतुराज गायकवाड़ के साथ फाफ डु प्लेसिस ने कई बड़े शॉट्स खेले. इस दौरान मोईन अली और अंबाती रायडू ने भी सीएसके के स्कोर को आगे बढ़ाने में बड़ा योगदान दिया. निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर कप्तान एमएस धोनी की टीम ने 188 रन का स्कोर दिया था.
इस स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरूआत बेहद खराब रही. कप्तान संजू सैमसन के भी बल्ले से रन नहीं निकल सका था. मनन वोहरा को सैम करन की गेंद पर के गेंद पर रवींद्र जडेजा (Ravindra jadeja) ने कैच आउट करवाकर टीम को पहला झटका दिया था. इसके बाद उन्होंने लगातार तीन और खिलाड़ियों को कैच कर आउट करवाने में मदद की. साथ ही उनका अतरंगी अंदाज देखकर कोई अपनी हंसी भी नहीं रोक पाया.
जडेजा ने चेन्नई को जीतने में निभाया महत्वपूर्ण योगदान
रविंद्र जडेजा (Ravindra jadeja) के साथ ही मोईन अली ने भी अपने ओवर में राजस्थान को दो बड़े झटके दिए थे. दोनों ने मिलकर विरोधी टीम के कई बल्लेबाजों को फंसाया और अपनी टीम को जिताने में मदद की. राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा रन (49) बटलर ने बनाए थे. तो वहीं अंतिम ओवर में राहुल तेवतिया (20) और जयदेव उनादकट (24) रन बनाए थे. 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर पूरी टीम महज 143 रन ही बना सकी थी.
इस मैच को 45 रन से जीतते हुए चेन्नई ने लगातार दूसरी बड़ी जीत दर्ज की है. इसके साथ ही धोनी ने सीएसके की कप्तानी करते हुए दोहरा शतक भी लगाया है. उन्होंने आईपीएल में बतौर कप्तान 200 मैच पूरे कर लिए हैं. इस मुकाबले के दौरान का ही एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें रविंद्र जडेजा का अंदाज देखकर कमेंटेटर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
चौथी कैच पकड़ने के बाद जडेजा ने किया फोन लगाने का किया इशारा
ये वाक्या उस दौरान का है, जब जडेजा ने चौथी कैच पकड़ी. दरअसल पहले उन्होंने गेंदबाजी करते हुए जोस बटलर को 49 रन पर क्लीन बोल्ड किया. फिर इसी ओवर में उन्होंने शिवम दुबे को lbw कर पवेलियन भेजा. इसके अलावा उन्होंने इसी मैच में 4 कैच भी पकड़े. मैच के दौरान जब रविंद्र जडेजा (Ravindra jadeja) ने चौथा कैच पकड़ा तो अलग ही तरह का इसका जश्न मनाया.
पहले उन्होंने चार अंगुली दिखाते हुए 4 कैच पकड़ने का इशारा किया और फिर कान पर हाथ लगाकर फोन लगाने का इशारा करने लगे. साथ ही उन्होंने अजब ढंग से डांस भी किया. हालांकि जडेजा किसे फोन करने की बात कर रहे थे इसका पता नहीं चल पाया. लेकिन उनके इस अंदाज को देखने के बाद कोई अपनी हंसी नहीं रोक पाया.